टिहरी गढ़वाल
शाबाश: टिहरी की बेटी ने एक साथ पास की पटवारी, फॉरेस्ट गार्ड भर्ती सहित तीन परीक्षाएं, आप भी दें बधाई…
उत्तराखंड के टिहरी की एक बेटी ने प्रदेश में बड़ा मुकाम पाया है। बताया जा रहा है कि टिहरी की अनीता ने एक साथ तीन सरकारी परीक्षाए पास की हैं। टिहरी गढ़वाल जिले के चंबा ब्लॉक के गजा की अनिता चौहान ने पटवारी भर्ती परीक्षा के साथ ही फॉरेस्ट गार्ड तथा कनिष्ठ सहायक की परीक्षा में भी कामयाबी हासिल की है। वह अब चौथे की तैयारी में लगी हैं।
मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग की पटवारी/ लेखपाल भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी हुए है। तीनों परीक्षाओं के जारी होने के बाद अनीता के बारे में लोगों को पता चला है। अनीता एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उन्होंने तैयारी के लिए रोजाना 8 से 9 घंटे पढ़ाई की और कड़ी मेहनत कर मुकाम पाया है।
बता दें कि अनीता के पिता राजेंद्र चौहान गाड़ी चलाते हैंं वहीं उनकी माता एक कुशल गृहिणी हैं। उन्होंने जीआईसी इंटर कॉलेज गजा टिहरी गढ़वाल से पढ़ाई पूरी की और फिर श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय में प्रवेश लिया, यहां से उन्होंने स्नातक की पढ़ाई पूर्ण की है। जिसके बाद उन्होंने देहरादून से कोचिंग की। और कड़ी मेहनत से एक साथ तीन परीक्षाएं पास कर जिले का नाम रोशन किया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें