टिहरी गढ़वाल
दें बधाईः टिहरी घनसाली का प्रणव बना इनकम टैक्स कमिश्नर, क्षेत्र में हुआ जोरदार स्वागत…
टिहरी के विकासखंड भिलंगना के दूरस्थ क्षेत्र आर्स गांव पट्टी गोनगढ तहसील बालगंगा निवासी प्रणव गैरोला पुत्र विजय प्रकाश गैरोला ने यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर इनकम टैक्स कमिश्नर पद मिलने पर क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। वहीं प्रणव गैरोला के घर पहुंचते ही घनसाली बाजार एवं चमियाला बाजार में व्यापार मंडल एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा ढोल बजवा कर एवं फूल मालाओं से प्रणव का भव्य स्वागत किया गया। वहीं उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
वही पूर्व विधायक घनसाली भीम लाल आर्य ने प्रणव को बधाई देते हुए क्षेत्र के युवाओं के लिए रोल मॉडल बताया है । प्रणव की शिक्षा दीक्षा चंडीगढ़ में एवं सिविल सर्विस की तैयारी गुजरात से की गई है। प्रणव के पिता सीनियर मैनेजर टोरेंट फार्मा कंपनी गुजरात मे कार्यरत हैं एवं माता सरिता देवी ग्रहणी है। जबकि प्रणव के दादा नत्थी लाल गेरोला आर्स गांव में 30 वर्ष तक गांव के प्रधान रह चुके हैं। वही प्रणव के छोटा भाई वैभव गैरोला आईटी फील्ड पुणे में इंजीनियर कार्यरत हैं।
खुशी व्यक्त करने वालों में नगर पंचायत अध्यक्ष ममता पवार, गोविंद सिंह राणा,सूरत सिंह रावत, धर्म सिंह बिष्ट,भरत सिंह नेगी, साब सिंह कुमाई, डॉ० नरेंद्र डंगवाल, ओमप्रकाश भुजवान, मोहनलाल डंगवाल,प्रदीप कुमार, हरीश रावत, जोत सिंह रावत, प्रदीप कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें