टिहरी गढ़वाल
BREAKING: टिहरी में बारिश का कहर, मलबे में दबकर घर में सो रहे दो मासूमों की दर्दनाक मौत…
टिहरी जिले से बड़ी खबर आ रही है। यहां बड़ा हादसा हो गया है। तहसील धनोल्टी के ग्राम मरोड़ा में रात्रि में हुई बारिश से एक घर की दीवार टूट गई। बताया जा रहा है। कि मलबे में दबकर दो मासूमों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रविवार सुबह टिहरी के लिए दर्दनाक खबर लेकर आई। यहाँ प्रातः डीडीएमओ टिहरी द्वारा बताया गया कि मरोड़ा पुल, सकलाना पट्टी में मलवा आने से एक घर क्षतिग्रस्त हो गया, जिसमें एक बालक व बालिका दबे हुए है। सकलाना पट्टी के ऊपर बादल फटने की आशंका पर SDRF टीम को सुरक्षा के दृष्टिगत मौके पर पहुँचने हेतु सूचित किया गया।
बताया जा रहा है कि मरोड़ा में प्रवीण दास के मकान के पीछे की दीवार टूटी। हादसे में घर में सो रहे दो बच्चे मलबे में दब गए। जबकि बच्चों के दादा प्रेमदास (60) के पैर पर हल्की चोट आई है। बच्चों के माता-पिता दूसरे कमरे में सो रहे थे। घटना की सूचना पर पहुँची राजस्व उप निरीक्षक ल्वारखा, पुलिस चौकी सत्यो द्वारा बच्चों को मलबे से निकालाकर दोनों बच्चों को पीएचसी सत्यो पहुँचाया गया, जिन्हें डाक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। मृतक बच्चों की पहचान स्नेहा पुत्री प्रवीण दास उम्र 12 वर्ष , रणवीर पुत्र प्रवीण दास उम्र 10 वर्ष के रूप में हुई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सीएम धामी के नेतृत्व में हरेला पर्व पर रिकॉर्ड बनाएगा उत्तराखंड
रेल परियोजना के श्रमिकों के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित
देहरादून: नगर में संचालित सभी मीट शॉप का होगा सर्वे, प्रवर्तन की गई समिति गठित
राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश
मुख्यमंत्री के निर्देश पर आपदाग्रस्त अंतिम गांव बटोली दौरे पर प्रथम पंक्ति में पहुचें डीएम
