टिहरी गढ़वाल
BREAKING: टिहरी में गुलदार का आतंक, घास काटने गई महिला पर किया हमला, क्षेत्र में दहशत…
उत्तराखंड में पौड़ी के बाद अब टिहरी जिले में भी गुलदार से लोगों में दहशत है। बताया जा रहा है कि बुधवार को जंगल में घास काटने गई महिला पर एक गुलदार ने हमला कर दिया। ये तो महिला ने हिम्मत दिखाते हुए जान बचाने के लिए महिला ने गुलदार पर दरांती से वार किया, जिससे गुलदार भाग निकला। लेकिन इस बीच महिला घायल हो गई। बता दें कि हाल ही में पौड़ी में गुलदार ने घर के आंगन में खेल रही मासूम को अपना निवाला बनाया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मामला टिहरी के ढुंगमंसदार पट्टी के सेमा गांव का है। बताया जा रहा है कि महिला नौटियाल गांव से लगभग 500 मीटर दूर जंगल में घास लेने गई थी। इस दौरान गुलदार ने महिला पर अचानक पीछे से हमला कर दिया। हमले में महिला के हाथ और पैर पर नाखून मारकर गहरे घाव कर दिए। हालांकि महिला ने जान बचाने के लिए गुलदार पर दरांती से वार किया। वहीं चीख-पुकार सुन मौके पर ग्रामीण पहुंच गए जिससे गुलदार भाग गया।
बताया जा रहा है कि घायल महिला का नाम गुड्डी देवी (44) पत्नी बालकराम है।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेमंडीधार में उपचार के बाद महिला को छुट्टी दे दी गई है। वहीं गुलदार की आमद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। वहीं दूसरी ओर श्रीनगर के ढिकाल गांव में 3 साल की आयशा पुत्री गणेश नेगी को उसके घर के आंगन से गुलदार ने शिकार कर लिया। बताया जा रहा है कि बच्ची अपने घर में खेल रही थी। घटना के समय आयशा की मम्मी और चाचा घर पर ही थे। जब तक वह आयशा को बचाने के लिए दौड़े। तब तक देर हो गई। बच्ची की मौत से परिवार में कोहराम मचा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तरकाशी: गंगोत्री यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग समेत जिले में 51 लिंक मोटर मार्ग बंद
मुख्यमंत्री धामी से आदर्श ग्राम सारकोट की ग्राम प्रधान प्रियंका नेगी ने भेंट की
विधानसभा का मॉनसून सत्र दूसरे दिन 20 अगस्त को ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
उत्तराखण्ड सरकार ‘साक्षी संरक्षण योजना, 2025’, जानिए कैबिनेट के निर्णय
डीएम न्यायालय में पेश इस मार्मिक प्रकरण ने प्रचलित विचारधारा को झंझोड़ कर रख दिया
