उत्तराखंड
उत्तराखंड में जल्द मिल सकती है सूखी ठंड से निजात, हो सकती है बारिश…
उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने वाला है। बताया जा रहा है कि पश्चिमी विक्षोभ के आने के बाद ही बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव वाला एक वायु क्षेत्र बना है, जो धीरे धीरे उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ रहा है। इस तूफान के 17 नवंबर को तटीय इलाकों से टकराने की संभावना है, जिससे तेज हवाओं के साथ जबरदस्त बारिश हो सकती है। जिसके बाद दिन और रात के तापमान में अंतर कम होगा और सूखी ठंड से सभी लोगों को निजात मिलेगी।
मिली जानकारी के अनुसार बंगाल की खाड़ी और अंडमान-निकोबार के ऊपर मंगलवार को कम दबाव वाला वायु क्षेत्र बना हुआ है। इस दबाव के उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर चलने की उम्मीद है, जहां पर यह 15 नवंबर को तेज हवाओं यानी हल्के तूफान में बदल जाएगा। इसके बाद 16 नवंबर को यह तूफान तेज होकर उसी दिन आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों से टकरा सकता है। जिसका असर उत्तराखंड सहित उत्तर भारत में भी देखने को मिल सकता है।
IMD के अनुसार यह तूफान 17 नवंबर को उत्तर की ओर मुड़कर ओडिशा पहुंचेगा, जहां तटवर्ती इलाकों में तेज हवाओं के साथ जबरदस्त बारिश हो सकती है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक इस तूफान की वजह से पश्चिम बंगाल के दक्षिणी जिलों में भी 16 से 18 नवंबर तक भारी बरसात होने की संभावना है। जिससे मौसम में ठंड बढ़ जाएगी। गौरतलब है कि उत्तराखंड में रात के समय सर्दी हो रही है तो वहीं दिन के समय तापमान बढ़ रहा है, जिससे लोगों की सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। लोगों को जुखाम, बुखार, सिर दर्द और फ्लू की समस्या हो रही है। विशेषज्ञ डॉक्टर ऐसे मौसम में विशेष सतर्कता बरतने की सलाह लोगों को दे रहे हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
केस बढने का इंतजार न करें विभाग, लार्वी साईडिल का छिड़काव, सर्विलांस कार्य आज से ही करें शुरूः डीएम
दून की धड़कन ‘घंटाघर‘ अब दिखेगा और भव्य-दिव्य
22 अप्रैल को शहर में झांकी निकाल कर होगी हनुमान ध्वज पताका की स्थापना…
श्रीनगर औऱ देहरादून में स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण शिविर किया गया आयोजित…
20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन में बागेश्वर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर…
