उत्तरकाशी
महानिदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य डॉ विनिता शाह ने किया जिला अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण…
उत्तरकाशी : महानिदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवम परिवार कल्याण उत्तराखंड डॉ विनिता शाह, निदेशक गड़वाल मंडल डॉ प्रवीण कुमार, निदेशक, डॉ के0के0 टम्टा एवम सहायक निदेशक डॉ विमलेश जोशी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चिन्यालीसौड़ वा जिला चिकित्सालय, उत्तरकाशी का भ्रमण कर, चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया।
भ्रमण के दौरान उनके द्वारा आई0सी0यू0, सेमी क्रिटिकल वार्ड, जनरल वार्ड, ऑक्सीजन प्लांट, पैथालॉजी लैब, औषधि भंडार एवम ब्लड बैंक आदि का निरीक्षण किया गया। इसके अतिरिक्त भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित क्रिटिकल केयर यूनिट (50 बेड) के निर्माण हेतु भूमि का निरीक्षण किया गया।
महानिदेशक द्वारा निरीक्षण उपरांत सभी अधिकारियों को बैठक ली गई जिसमें उनके द्वारा निर्देश दिए गए कि सिलक्यारा में चल रहे टनल रेस्क्यू होने तक जनपद में कार्यरत सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को अवकाश प्रदान न किया जाय साथ ही अवकाश पर गए कर्मचारियों का अवकाश भी रद्द कर दिए जाए।
इसके अतिरिक्त उनके द्वारा सिलक्यारा टनल रेस्क्यू होने के उपरांत मरीजों के बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान किए जाने के संबंध में जिला चिकित्सालय में चल रही तैयारियों का जायजा लिया गया वा अधिकारियों के साथ आगे की रणनीति पर विस्तृत विचार विमर्श किया गया। तदोपरान्त उनके द्वारा सिलक्यारा टनल हादसे वाले स्थल का निरीक्षण हेतु प्रस्थान किया गया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
चीन के विदेश मंत्री और NSA अजीत डोभाल के बीच हुई बातचीत, पहलगाम हमले का हुआ जिक्र
स्वास्थ्य के प्रति स्कूली बच्चों को किया जागरूक, एम्स में मनाया जा रहा नर्सिंग सप्ताह
बॉर्डर एरिया में चलेगा सघन चेकिंग अभियान
जिलाधिकारी डॉ.मेहरबान सिंह बिष्ट ने चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा
सीएम धामी ने सरकारी कर्मियों के समक्ष रखा जनहित में संवेदनशीलता पूर्ण निष्ठा व सरलीकरण से कार्य करने का मूलमंत्र
