उत्तरकाशी
महानिदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य डॉ विनिता शाह ने किया जिला अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण…
उत्तरकाशी : महानिदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवम परिवार कल्याण उत्तराखंड डॉ विनिता शाह, निदेशक गड़वाल मंडल डॉ प्रवीण कुमार, निदेशक, डॉ के0के0 टम्टा एवम सहायक निदेशक डॉ विमलेश जोशी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चिन्यालीसौड़ वा जिला चिकित्सालय, उत्तरकाशी का भ्रमण कर, चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया।
भ्रमण के दौरान उनके द्वारा आई0सी0यू0, सेमी क्रिटिकल वार्ड, जनरल वार्ड, ऑक्सीजन प्लांट, पैथालॉजी लैब, औषधि भंडार एवम ब्लड बैंक आदि का निरीक्षण किया गया। इसके अतिरिक्त भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित क्रिटिकल केयर यूनिट (50 बेड) के निर्माण हेतु भूमि का निरीक्षण किया गया।
महानिदेशक द्वारा निरीक्षण उपरांत सभी अधिकारियों को बैठक ली गई जिसमें उनके द्वारा निर्देश दिए गए कि सिलक्यारा में चल रहे टनल रेस्क्यू होने तक जनपद में कार्यरत सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को अवकाश प्रदान न किया जाय साथ ही अवकाश पर गए कर्मचारियों का अवकाश भी रद्द कर दिए जाए।
इसके अतिरिक्त उनके द्वारा सिलक्यारा टनल रेस्क्यू होने के उपरांत मरीजों के बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान किए जाने के संबंध में जिला चिकित्सालय में चल रही तैयारियों का जायजा लिया गया वा अधिकारियों के साथ आगे की रणनीति पर विस्तृत विचार विमर्श किया गया। तदोपरान्त उनके द्वारा सिलक्यारा टनल हादसे वाले स्थल का निरीक्षण हेतु प्रस्थान किया गया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सोशल मीडिया की अफवाहों पर IAS बंशीधर तिवारी का प्रहार-कहा, सच्चाई को कोई लॉबी दबा नहीं सकती…
डीएम सविन बने ‘किसान सविन’, मिट्टी में सनी सुबह ने छोड़ी मिसाल…
नेतृत्व: सीएम धामी के नेतृत्व में खनन क्षेत्र में पारदर्शिता के प्रयास लाए रंग…
स्मार्ट विजन: धामी के विज़न से देहरादून बना स्मार्ट और सशक्त शहर…
उत्तराखंड के अनेकों पत्रकारों ने प्रदेश के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाई: CM
