उत्तरकाशी
उत्तरकाशी: शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस के द्वारा फ्लैग मार्च किया गया…
उत्तरकाशी: जिले में आज स्थिति शांतिपूर्ण बनी रही और चारधाम यात्रा सुचारू रूप से संचालित होने के साथ ही स्कूल-कॉलेज सामान्य दिनों की तरह खुले रहे। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) धारा-163 के तहत धरना, प्रदर्शन, रैली, आंदोलन इत्यादि पर निषेधाज्ञा लागू करने के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ करते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस के द्वारा आज नगर में फ्लैग मार्च किया गया और संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई।
जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट और पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने आज नगर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया और मातहतों को शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए। जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक तथा अन्य अधिकारियों के साथ कलक्ट्रेट एवं थाना कोतवाली में बैठक कर स्थिति की समीक्षा की। कड़े सुरक्षा प्रबंधों के चलते आज जिले भर में कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।
जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने जनपदवासियों से शांति और संयम बनाए रखने तथा अफवाहों से बचने की अपील करते हुए कहा है कि प्रशासन के द्वारा कानून और व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं। जिलाधिकारी ने कहा है कि जन-जीवन की सुरक्षा को प्रभावित करने तथा लोक शांति को भंग करने वाली गतिविधियों की किसी को भी इजाजत नहीं दी जाएगी ।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने कुंभ मेले की तैयारियों के संबंध में बैठक ली
26 किमी रिस्पना – बिंदाल एलिवेटेड रोड के लिए केंद्र से अनुरोध- सीएम धामी
जिलाधिकारी ने ली नगर निकायों की समीक्षा बैठक, विकास कार्यों में तेज़ी लाने के दिए निर्देश
चम्पावत: बाराकोट ब्लॉक में स्वास्थ्य सेवाओं का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड राज्य के बीच परिसम्पति मामलों की समीक्षा की
