उत्तरकाशी
अवैध खनिज परिवहन पर बड़ी कार्यवाही, 5 वाहनों का काटा चालान…
उत्तरकाशी: उत्तरकाशी के मांडो व मनेरा क्षेत्र में खच्चरों के माध्यम से अवैध खनन कर जमा रेता रात को ट्रकों के माध्यम से बिना रवन्ना चोरी करने की खबरें कुछ दिन पहले प्राप्त हो रही थी। तत्समय अवैध रेता को जे0सी0बी0 के माध्यम से नष्ट किया गया था। उक्त के सम्बंध में इन्ही स्थानों पर जिलाधिकारी महोदय उत्तरकाशी द्वारा अवैध खनन कर परिवहन करने वाले वाहनों को औचक निरीक्षण कर कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त हुये थे।
इसके बाद 04 नवम्बर को जिला खान अधिकारी उत्तरकाशी रात्री 6.30 बजे औचक निरीक्षण के लिए मांडो क्षेत्र में गये जंहा 02 ट्रक मजदूरों के द्वारा भरे जा रहे थे, जिनको भरने का इंतज़ार किया गया, पर तभी वाहन चालकों को इनकी भनक लग गयी और भरना बन्द कर दिया, तब जांच टीम ने अपना रास्ता बदलकर गंगोरी की ओर गस्त कर दी, अचानक दुबारा वापस आकर सीधे भागीरथी नदी की ओर गये तो वाहन चालक व मजदूर भाग निकले।
उक्त वाहनों में तब तक 3-3 टन रेता भरा गया था, मौके पर ट्रक संख्या- UK014CA-5538 व UK14CA-6024 का ऑनलाइन चालान काटा गया है, तदोपरांत जांच टीम मनेरा की ओर गयी तो आर0टी0ओ0 ऑफिस के सामने ट्रक संख्या-UK010CK-0601 06 टन अवैध रेता भरा खड़ा पाया गया, जिसमें वाहन चालक मौके से भाग गया था तथा मोटर मार्ग से भागीरथी नदी की ओर वाहन संख्या- UK10CA- 0888 में 03 टन अवैध रेता भर गया था, जिसमें चालक वाहन में बैठा पाया गया पर वाहन में कोई दस्तावेज न होने के कारण वाहनों का ऑनलाइन चालान किया गया।
फिर टीम जैसे ही मनेरा पुल से आगे जा ही रही थी, तभी ही दिलसौड़ कि ओर से एक ट्रक संख्या-, UK010CA-1127 अवैध 06 टन रेता भरा रोका गया, वाहन चालक मौके पर कोई वैध दस्तावेज नही दिखा पाया, जिसका ऑनलाइन चालान काटा गया।
जिला खान अधिकारी उत्तरकाशी प्रदीप कुमार का कहना है कि अवैध खनन व परिवहन के खिलाफ कार्यवाही लगातार जारी रहेगी आगे भी प्रशासन के साथ संयुक्त कार्यवाही की जायेगी। उनका कहना है कि जो भी वाहन नदी किनारे जमा रेत के ढेरों पर भरते पाया जायेगा उनका अवैध परिवहन के साथ-साथ मौके पर जमा अवैध उपखनिज का अवैध खनन की कार्यवाही भी सम्बंधित वाहन स्वामी पर ही कि जायेगी, जिस हेतु अपील है कि अवैध उपखनिज परिवहन न कर सिर्फ वैध खनिजो पर ही वाहनों को भरा जाय।
सभी वाहनों का ऑनलाइन चालान कर दिए गये है, जब तक जुर्माना जमा नही होता है तो इन वाहनों के ई रवन्ना नही कटेंगे और यदि 03 दिनों के अंदर वाहन स्वामी जुर्माना जमा नही किया जाता है तो सम्बंधित वाहनों को जब्त/सीज किये जाने हेतु पुलिस विभाग व ए0आर0टी0ओ0 उत्तरकाशी को पत्राचार किया जायेगा। उक्त कार्यवाही में जिला खान अधिकारी उत्तरकाशी प्रदीप कुमार, स्टाफ वीरेंद्र सिंह व चालक उपस्थित रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
पीएम मोदी ने राज्य सरकार को तीन वर्ष के सफल कार्यकाल पर दी बधाई
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने विभागों को बजट प्रावधान के अनुरूप राजस्व बढ़ाने के निर्देश दिए
मुख्यमंत्री ने की वन एवं ऊर्जा विभाग की गेम चेंजर योजनाओं की समीक्षा
चंबा-डोबरा चांठी मोटर मार्ग पर कार खाई में गिरने से दो शिक्षकों समेत तीन लोगों की मौत
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तरांचल प्रेस क्लब द्वारा आयोजित इंटर क्रिकेट टूर्नामेंट में क्रिकेट खेलकर शुभारंभ किया
