उत्तरकाशी
जोशियाड़ा में निर्माणाधीन पार्किंग का कार्य दो माह में पूरा करने के निर्देश…
उत्तरकाशी: जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने जिला मुख्यालय की पार्किंग योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण कर बस स्टैंड में नव-निर्मित पार्किंग को जल्द नगर पालिका को हस्तांतरित करने की कार्रवाई सुनिश्चित करने के साथ ही जोशियाड़ा में निर्माणाधीन पार्किंग का कार्य दो माह में पूरा कर आगामी यात्राकाल से पूर्व इन दोनों पार्किंग का संचालन प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री घोषणा के तहत बस स्टैंड उत्तरकाशी में रु. 6.63 करोड़ की लागत से 121 वाहनों की क्षमता वाली दो मंजिला पार्किंग का निर्माण किया गया है। आवास विभाग द्वारा इस पार्किंग के निर्माण का जिम्मा उत्तराखंड पेयजल निर्माण निगम चम्बा को सौंपा गया था। इस पार्किंग पर इन दिनों फिनिशिंग के अंतिम चरण के कार्य संपन्न कराए जा रहे हैं। जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने आज इस पार्किंग का स्थलीय निरीक्षण कर गेट व बाउंड्री वाल निर्माण के कार्य अविलंब पूरा करने और सभी कार्यों की गुणवत्ता का थर्ड पार्टी निरीक्षण कराते हुए इस पार्किंग को जल्द नगर पालिका को हस्तांतरित करने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिला मुख्यालय की इस महत्वपूर्ण पार्किंग स्थल की क्षमता बढ़ाई जानी जरूरी है। इस पार्किंग स्थल का विस्तार किये जाने के लिए शासन के द्वारा सहमति देने के साथ ही कार्यदायी संस्था की नियुक्ति कर दी गई है। जिलाधिकारी ने हिदायत दी कि पार्किंग विस्तार की योजना हेतु कार्यदायी संस्था जिला प्रशासन से आवश्यक सुझाव प्राप्त कर डीपीआर में उनका समावेश करें और पार्किंग स्थल की सुरक्षा के समुचित उपाय भी सुनिश्चित किये जांय।
जिलाधिकारी ने जोशियाड़ा में निर्माणाधीन पार्किंग का स्थलीय निरीक्षण कर कार्यदायी संस्था सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दो माह के भीतर इस योजना का काम पूरा करने के निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखा जाय और इसके लिए संपादित थर्ड पार्टी जांच की रिपोर्ट प्रस्तुत की जाय। 300 वाहनों के पार्किंग की क्षमता वाली इस योजना की स्वीकृत लागत र .4.84 करोड़ है। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला मुख्यालय की यह दोनों पार्किंग चारधाम यात्रा की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण हैं, लिहाजा इन्हें अविलंब पूरा कर संचालन हेतु नगर पालिका को सौंपा जाय।
निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी भटवाड़ी मुकेश चंद रमोला, जिला विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता विनीत रस्तोगी, सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता के एस चौहान, उत्तराखंड पेयजल निर्माण निगम के अधिशासी अभियंता सौरभ शर्मा नायब तहसीलदार जोशियाड़ा जगेंद्र सिंह चौहान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें