उत्तरकाशी
अपर जिलाधिकारी पीएल शाह ने एनकोर्ड की मासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की
उत्तरकाशी: अपर जिलाधिकारी पीएल शाह ने जिला मुख्यालय के वीसी रूम में एनकोर्ड की मासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। अपर जिलाधिकारी ने जिले में अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम और नियंत्रण संबंधी गतिविधियों की समीक्षा करते हुए विभिन्न एजेंसियों के बीच समन्वय को और अधिक मजबूत करने के निर्देश दिए।
अपर जिलाधिकारी ने जिले में प्रतिबंधित मादक पदार्थों की जब्ती, नियमित चैकिंग अभियान चलाने और नशा मुक्ति केंद्रों के उचित संचालन और पुनर्वास के लिए प्रयास किए जाने, अवैध व मादक पदार्थों की खेती को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने और जन जागरूकता अभियानों की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की।
बैठक में मादक पदार्थों के प्रति रोकथाम को प्रभावी ढंग से नियंत्रित करने के लिए विभिन्न सरकारी एजेंसियों के बीच आपसी समन्वय और सहयोग को बढ़ावा देने और संयुक्त अभियान चलाकर मादक पदार्थों की खेती नष्ट करने, युवाओं और स्कूल–कॉलेजों में छात्रों के लिए जनजागरुकता अभियान चलाने और मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में एसडीएम भटवाड़ी शालिनी नेगी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएस पांगती,जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार, वन क्षेत्राधिकारी मयंक गर्ग सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
परिस्थितियों से वीरान बचपन को मिली नई उड़ान, सड़क से स्कूल तक पहुँची दो बेटियाँ
गणतंत्र दिवस समारोह: DM के चाक-चौबंद व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश…
वन्यजीवों के साथ मानव जीवन और संपत्ति की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता: मुख्यमंत्री…
इको टूरिज्म की अपार संभावनाओं को साकार करेगा उत्तराखंड…
मुख्यमंत्री ने सपरिवार ट्यूलिप के बल्ब रोपकर की हरित पहल की शुरुआत…





















Subscribe Our channel

