टिहरी गढ़वाल
हादसा: सिलेंडर हुआ लीक, छह लोग गंभीर घायल, उपचार जारी..
वाचस्पति रयाल, नरेंद्र नगर। विधानसभा के बमण गांव में सिलेंडर लीक होने से आग लग गई और आग से दिलवर लाल 40 वर्ष,उसकी पत्नी सरोजिनी 38 वर्ष, पुत्री गुंजन 8 वर्ष,पुत्री दीया 5वर्ष,पुत्र सूरज 3 वर्ष,पुत्री रीया 6माह,परिवार के 6 व्यक्ति गैस सिलेंडर लीक होने से कमरे के अंदर फैली आग में झुलस गए ।
सभी बच्चों सहित पिता बुरी तरह से झुलस गया जिन्हें एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल बौराड़ी लाया गया जहां दो बच्चों और उनके पिता की हालत गंभीर बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि बारिश के चलते सभी लोग कमरे के अंदर थे , और इस दौरान गैस से खाना बना रही थे, कि गैस लीक होने से सिलेंडर ने अचानक आग पकड़ ली और आग पूरे कमरे में फैल गई । जिससे सभी आग में झुलस गये।
छह के छह घायलों को जिला अस्पताल बौराड़ी ले जाया गया, डॉक्टरों ने तीन की हालत गंभीर बताई है, जिन्हें हायर सेंटर भेजने की तैयारी की जा रही है।
इस घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें