टिहरी गढ़वाल
उत्तराखंड आने के न्यौते के साथ प्रवासियों की माली हालत सुधारने की करी मांग
नरेन्द्रनगर। वाचस्पति रयाल
वैश्विक महामारी कोरोना के चलते अपनी रोजी-रोटी छोड़ कर पहाड़ अपने घरों को लौटे प्रवासी युवाओं को शूरूआती दौर में सरकार की कथनी से लगा था कि युवाओं को रोज़गार से जोड़ने की मुहिम धरातल पर दिखने लगेगी।
और इससे निश्चित ही उनका उजड़ता जीवन सवंरता नजर आयेगा।
लेकिन सरकार की कथनी और करनी जब कहीं धरातल पर देखने को तक नहीं मिला तो प्रवासी बेरोजगार हुए युवाओं के सामने प्रदेश सरकार का दोहरा चरित्र सामने आ गया।
पेशे से वकील व टिहरी जिले के इंटक जिलाध्यक्ष तथा जनपद टिहरी युवा कांग्रेस के महासचिव व प्रधान संगठन के ब्लॉक महासचिव आशीष रणाकोटी प्रवासियों के मुद्दों सहित प्रदेश में चरमराई लचर कानून व्यवस्था व फैलती जा रही बेरोजगारी आदि मसलों सहित एक प्रतिनिधि मंडल को लेकर दिल्ली रवाना हुए और उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी श्री देवेन्द्र यादव से उनके निवास स्थान नई दिल्ली में उनके घर पर मिले।
प्रतिनिधिमंडल में आशीष रणाकोटी के साथ विनोद सकलानी सभासद नगरपालिका ढालवाला, अभिषेक भट्ट प्रदेश महासचिव इंटक कांग्रेस व विनोद लेखवार युवा नेता कांग्रेस शामिल थे।
प्रतिनिधिमंडल ने देवेंद्र यादव को उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी नियुक्त किए जाने पर प्रदेश वासियों और कांग्रेस की ओर से हार्दिक आभार जताते हुए उन्हें उत्तराखंड आने का न्योता दिया है।
शिष्टमंडल का नेतृत्व कर रहे आशीष रणाकोटी ने उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव से इस संक्षिप्त मुलाकात में बताया कि देश-विदेश व प्रदेश के विभिन्न राज्यों से उत्तराखंड अपने घर लौटे प्रवासियों के सामने रोजी-रोटी का गंभीर संकट पैदा हो गया है।
उत्तराखंड प्रदेश सरकार ने उन्हें स्वरोजगार देने की बात कही थी।लेकिन धरातल पर ऐसा कुछ भी नजर नहीं आ रहा है, जिससे वै सभी युवा हतप्रभ हैं।
उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं एवं प्रवासियों के लिए स्वरोजगार दिलवाने के लिए प्रदेश सरकार पर दबाव बनाने का अनुरोध प्रदेश प्रभारी से किया।
ताकि हताश और उदास प्रवासी युवाओं को रोजगार के अवसर उत्तराखंड सरकार मुहैया कराने के फौरी तौर पर कार्रवाई अमल में लाई जाए। प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने जल्द उत्तराखंड आने का आश्वासन दिया एवं उत्तराखंड सरकार की विफलताओं को लेकर कार्ययोजना तैयार करने की बात कही।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें