टिहरी गढ़वाल
मोर्चा: प्रदेश सरकार के विरूद्ध प्रधानों ने खोला मोर्चा, मांगे पूरी न होने पर उग्र आंदोलन
नरेन्द्रनगर। वाचस्पति रयाल
प्रदेश भर के प्रधानों ने प्रदेश सरकार के विरूद्ध 12 सूत्री मांगों को लेकर मोर्चाबंदी शूरु कर दी है।
प्रदेश.भर के प्रधानों ने प्रांतीय संगठन के आह्वान पर 12 सूत्रीय मांगों को लेकर देहरादून एकता विहार पहुंच कर एक दिवसीय धरना/प्रदर्शन किया, और प्रदेश सरकार को मांगों से सम्बंधित ग्यापन प्रेषित किया।
इस एक दिवसीय धरना/प्रदर्शन में शिरकत करने के बाद देहरादून से यहां लौटे नरेन्द्रनगर प्रधान संगठन के ब्लाक महामंत्री आशीष रणाकोटी ने बताया कि सरकार प्रधानों को अपनी कठपुतली बना कर रखना चाहती है
और गांव क्षेत्र के विकास कार्यों को ठेकेदारी प्रथा से करानेपर आमादा है,जिसका संगठन ने धोर विरोध शूरू कर दिया है।
यहां पहुंचने पर धरना/प्रदर्शन का हवाला देते हुए महामंत्री
आशीष रणाकोटी ने बताया कि संगठन के प्रदेश अध्यक्ष भास्कर सम्मल के नेतृत्व में प्रांत के विभिन्न पनपदों से प्रधान गण देहरादून धरना स्थल पर पहुंचे और सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की।
आशीष रणाकोटी ने बताया कि संगठन की प्रमुख मांगों में जल जीवनमिशन के अंतर्गत होने वाले कार्यों को ग्राम पंचायतों के जरिये करवाया जाय,मनरेगा में 100 के बजाए 200 दिन का काम दिया जाय,सशक्त पंचायत राज एक्ट लागू किया
जाय,प्रधानों को प्रतिमाह 5 हजार से अधिक मानदेय भुगतान किया जाय आदि मांगें शामिल हैं। चेतावनी दी गयी कि यदि 7 दिनों के भीतर मांगों पर कार्रवाई न की गयी तो इसके तुरंत बाद संगठन मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच करने को बाध्य होगा और उग्र आंदोलन करेगा।
रणाकोटी ने बताया कि संगठन के शौर्ट नोटिस पर प्रदेश भर के 168 ग्राम प्रधानों ने देहरादून पहुंच कर कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
प्रदेश अध्यक्ष भास्कर सम्मल के नेतृत्व में हुए इस धरना/प्रदर्शन कार्यक्रम में रामनगर(नैनीताल) के प्रधान मिथिलेश डंगवाल,प्रदेश महामंत्री पी०रावत,टिहरी नरेन्द्रनगर के धनसिंह सजवाण,नैनीताल के हीरावल्लभ वधानी,मीनू क्षेत्री सहित बडी़ संख्या में प्रधान गण उपस्थित थे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
राहत: DG सूचना की पहल से 15 दिवंगत पत्रकार परिवारों को मिली बड़ी राहत…
सचिवालय में बड़े पैमाने पर कर्मियो की जिम्मेदारी बदली
बिग ब्रेकिंग: शादी का झांसा, जबरन संबंध और धमकी। दो जिलों में महिलाओं ने दर्ज कराई FIR…
डीएम सविन बंसल की पहल से संवर रहा है घुमंतु बचपन – शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं नन्हें सपने…
मिसाल: वित्तीय अनुशासन में चमका उत्तराखंड, धामी मॉडल बना अन्य राज्यों के लिए मिसाल…





















Subscribe Our channel

