टिहरी गढ़वाल
हादसा: काल बनकर सड़क पर दौड़ रही बाइक ने ली शिक्षक की जान, चार अन्य लोग भी हो गए गंभीर घायल
टिहरी गढ़वाल। घनसाली-चमियाला मोटरमार्ग पर बीती शाम को तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनमें एक की कुछ देर में मौत हो गई और एक को गंभीर अवस्था में देहरादून अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार बीते सोमवार की शाम को चमियाला से घनसाली की ओर जा रही तेज रफ्तार बाइक सवार राइंका केमरा के पास अपना नियन्त्रण खो बैठा और बाइक सीधे सड़क किनारे मिट्टी के ढेर पर चढ़ने के बाद सड़क पर जा गिरी।
जिससे सड़क पर पैदल चल रहे जयप्रकाश पुत्र नत्थी सिंह और बिशन सिंह पुत्र नारायण सिंह, ग्राम केमरा बाइक चालक आशीष पाल पुत्र राजपाल ग्राम लासी ढुंग मंदार और उसके साथ बैठे हीरालाल पुत्र बलदेव शाह निवासी चंपारण बिहार तथा गणेश सिंह पुत्र राम सिंह घायल हो गए।
घायलों में जयप्रकाश व राजपाल को पीएचसी पिलखी भर्ती कराया गया। घायलों की नाजुक हालत देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। जिसमें से जयप्रकाश ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जबकि राजपाल को देहरादून अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इसके साथ ही सीएचसी बेलेश्वर में भर्ती बिशन सिंह को भी मंगलवार सुबह देहरादून रेफर कर दिया गया। जबकि दो अन्य लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। मृतक जयप्रकाश राइंका किरेथ में बतौर एलटी शिक्षक तैनात थे।
पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। थानाध्यक्ष प्रदीप रावत ने बताया कि मृतक शिक्षक के परिजन गिरीश मैठाणी की ओर से बाइक चालक के खिलाफ तहरीर दी गई है। जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें