टिहरी गढ़वाल। जनपद के नरेन्द्रनगर से एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है। हुआ यूं है कि एक स्कूटी सवार देर रात प्लासडा पुलिस चौकी के समीप अनियंत्रित होकर गंभीर रूप से घायल हो गया। अन्धेरा होने के चलते दुर्घटना का पता किसी को नहीं चल पाया।
इसी बीच उत्तराखंड टुडे टिहरी जिला प्रभारी पंकज रतूड़ी ऋषिकेश से टिहरी जा रहे थे। उनकी नजर सड़क किनारे स्कूटी के पास पड़े युवक पर पड़ी।
उन्होंने आनन फानन में युवक को किसी तरह सड़क से उठाया औऱ पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
थाना प्रभारी नरेन्द्रनगर मनीष उपाध्याय ने बताया कि युवक का नाम प्रमोद है जो ऋषिकेश में रहता है। बताया कि स्थिति स्थिर बनी हुई है। परिजनों को सूचित कर दिया गया है। जबकि घटना का पता लगाया जा रहा है।