टिहरी गढ़वाल
हादसा: चालक की सूझबूझ से बची कई जिंदगी, झील में समाने वाली थी बस
टिहरी। पहाड़ की सड़कों पर गाड़ी चलाना कोई आसान काम नहीं है। सर्पीले और उबड़-खाबड़ रास्तों पर हर वक्त हादसे का खतरा बना रहता है। सवारियां जब गाड़ी में बैठी होती हैं, तो उन्हें भगवान के बाद सिर्फ ड्राइवर पर भरोसा होता है। अब टिहरी गढ़वाल में ही देख लें। दिल बैठा देने वाली ये तस्वीरें टिहरी से आई हैं, जहां एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। रोडवेज बस के ड्राइवर की सूझबूझ ने एक बस में सवार यात्रियों की जान बचा ली।
घटना टिपरी बैंड के पास की है। जहां देहरादून से घनसाली-मयाली-तिलवाड़ाजा रही बस सामने से आ रही बस को साइड देने के चक्कर में हाईवे किनारे बनी नाली में जा गिरी। जिस रोड पर एक्सीडेंट हुआ, उसके एक तरफ नाली है और दूसरी तरफ टिहरी झील। अगर रोडवेज बस के ड्राइवर ने समय रहते बस को नाली की तरफ नहीं मोड़ा होता तो बस सीधे टिहरी झील में समा जाती।बड़ा हादसा हो जाता, पर भगवान का शुक्र है कि ऐसा कुछ नहीं हुआ। रोडवेज बस के चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।
बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। किसी भी यात्री को कोई खरोंच भी नहीं आई है। यात्रियों ने बताया कि सामने से आ रही तेज रफ्तार बस को साइड देने के लिए बस ड्राइवर ने बस को अंदर की तरफ मोड़ दिया। ऐसा ना किया जाता तो बस टिहरी झील में जा गिरती। ब्रेक लगते ही बस एक साइड नाले में चली गई। बस तिरछी होकर खड़ी हो गई। जिसके बाद सभी यात्री धीरे-धीरे नीचे उतर गए। एक्सीडेंट के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। बस से उतरने के बाद सभी यात्रियों ने राहत की सांस ली। जान बच जाने पर ड्राइवर को धन्यवाद भी कहा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें