उत्तरकाशी
एक्सक्लूसिव खुलासा: पति को मृत बताकर सालों से ले रही थी विधवा पेंशन, शिकायत में खुला राज
उत्तरकाशीः जिले सीमावर्ती क्षेत्र मोरी विकासखंड एक महिला 18 सालों से विधवा पेंशन ले रही थी। यह मामला तब सामने आया जब इस मामले की शिकायत गांव के पूर्व प्रधान ने समाज कल्याण विभाग से की थी
मामला संज्ञान में आने के बाद विभागीय जांच ने आरोप सही पाए गए और जांच में पता चला कि महिला 18 सालों से पति के जिंदा रहते हुए विधवा पेंशन लेने रहीं थी। जांच के बाद अब जिला प्रोबेशन अधिकारी ने महिला को पेंशन की रकम रिकवरी के लिए आदेश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार मोरी विकासखण्ड के सिदरी गांव के पूर्व प्रधान केशर सिंह पंवार ने समाज कल्याण विभाग से शिकायत की थी। उन्होंने शिकायत में बताया कि उनके गांव में प्रतिमा देवी समाज कल्याण विभाग से पेंशन ले रही है, जबकि उसका पति जयवीर सिंह जिंदा है। प्रतिमा देवी पर आरोप है कि वह साल 2002 से विधवा पेंशन ले रही है। जिसके बाद विभाग ने रकम रिकवरी के आदेश दिए हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें