उत्तरकाशी
सावधान: दो दर्जन से अधिक छात्र कोरोना संक्रमित, लगातार बढ़ता जा रहा संक्रमण का ग्राफ…
उत्तरकाशी : जनपद उत्तरकाशी के अलग-अलग राजकीय इंटर कॉलेजों से कोरोना को लेकर बुरी खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जिसमें दो दर्जन छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उत्तराखंड में भी कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है।
प्रदेश में बढ़ते मामले के देखते हुए सरकार भी चिंतित है। सरकार ने कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए नियम-कायदे भी बना रखे हैं, जिनका सख्ती से पालन कराया जा रहा है। इसके बावजूद भी मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है।
जनपद उत्तरकाशी के अलग-अलग राजकीय इंटर कॉलेजों में दो दर्जन छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सबसे ज्यादा राजकीय इंटर काॅलेज कलोगी के 12 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। यह जानकारी एम्स ऋषिकेश के एक मेडिकल बुलेटिन से प्राप्त हुई है।
शनिवार को प्रदेश में 374 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 89,218 पहुंच गई है। जबकि 81,154 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, वहीं अब तक 1476 लोगों की जान जा चुकी है।
दरअसल प्रदेश में अभी 5444 एक्टिव केस हैं वहीं, नए कोरोना संक्रमित मिलने के बाद उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 89,218 पहुंच गया है। बीते 24 घंटे के भीतर 13 लोगों की मौत हुई है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें