रुद्रप्रयाग
खुशखबरी: उत्तराखंड को केंद्र सरकार का तोहफा, जल्द बनेगा बद्री-केदार को जोड़ने वाली सुरंग..
रुद्रप्रयाग। दून-दिल्ली एक्सप्रेस-वे की मंजूरी के बाद केंद्र सरकार से प्रदेश को एक और बड़ा तोहफ़ा मिला है। केंद्र सरकार केदारनाथ और बद्रीनाथ धामों को जोड़ने के लिए सड़क बनाने जा रही है। इस सड़क निर्माण में 900 मीटर लंबी सुरंग भी बनाने की योजना है। इस उपलब्धि को भी मुुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के कार्यकाल में एक बड़ी उपलब्धि के तौर पर दर्ज किया जाएगा।
2013 में केदारनाथ एक भीषण आपदा के दंश झेल चुकी है, भीषण आपदा के बाद सरकार चारधाम यात्रा के सभी मार्ग सुदृढ़ करने में जुटी हुई है। केदार-बद्री धामों में जाने वाली सड़कों में जहां कहीं भी ट्रैफिक जाम की शिकायत थी उन सभी स्थानों को दुरुस्त किया जा रहा है। यह परियोजना भी उस योजना का एक हिस्सा है। आपको बतादेें कि भविष्य में चारधाम यात्रा बहुत ही सुगम और सरल होने वाली है। चारधाम जाने वाले श्रद्धालुओं को आने वाले समय में मीलों का सफर कम तय करना पड़ेगा।
इस परियोजना के पूर्ण होने पर बद्रीनाथ से केदारनाथ और केदार से बद्री जाने वाले श्रद्धालुओं को रुद्रप्रयाग आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस सुरंग के बनने के बाद श्रद्धालुओं को रुद्रप्रयाग में 3 से 4 घंटे तक लगने वाले जाम से भी निजात मिलगी साथ ही समय की बचत भी होगी। अभी केदारनाथ से बद्रीनाथ और बद्रीनाथ से केदारनाथ जाने के लिए सभी यात्रियों को रूद्रप्रयाग शहर के अंदर संकरी और भीड़ वाली सड़कों से होकर ही जाना पडता है।
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने 248.52 करोड़ रुपये की लागत वाली इस परियोजना को मंजूरी दे दी। जिसमें 900 मीटर लंबी सुरंग को बनने में करीब ढाई साल लगेंगे। इसके साथ ही अलकनंदा पर 200 मीटर लंबा एक पुल बनाने की भी योजना है। इस सड़क और सुरंग बनने के बाद श्रद्धालुओं को कई असुविधाओं से मुक्ति मिलेगी।
जानकारी के अनुसार करीब 10 हजार कार प्रतिदिन की क्षमता वाली इस सुरंग में आने जाने के लिए अलग अलग रास्ते होंगे। इस परियोजना की खास बात यह है कि इसके लिए न तो पर्यावरण विभाग की अनुमति लेनी होगी और ना ही भूमि अधिग्रहण की। इस परियोजना के रूट मैप पर अधिकतर भूमि वन विभाग की है। उत्तराखंड सरकार इसके लिए अपनी सहमति पहले ही दे चुकी है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें