टिहरी गढ़वाल
घनसाली: पहाड़ से इलाज कराने आयी एम्स में भर्ती वृद्धा के कुंडल व सोने की चेन चोरी..
टिहरी गढ़वाल। मनमोहन डिमरी। पहाड़ से इलाज कराने आयी एम्स में एक वृद्धा महिला के कुंडल व सोने की चेन चोरी का मामला सामने आया है। मामले में पीड़ित के पुत्र ने डीन अस्पताल प्रशासन एम्स और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को इसकी लिखित शिकायत की है।
आपको बता दें कि पीड़ित के पुत्र सूरज प्रकाश जोशी पुत्र रामेश्वर प्रकाश जोशी जिनका मूल निवास चानी बासर व वर्तमान में अजबपुरकलां देहरादून में रहते है। उनकी माता देवेश्वरी जोशी (65) को 17 जनवरी को एम्स में भर्ती किया गया था। इस दौरान उनके गले में सोने की चेन, कान में सोने के कुंडल और नाक में सोने की लांग थी।
21 जनवरी को अस्पताल की तरफ से उन्हें फोने आया कि वे मरीज के पास जो भी जेवर हैं, उन्हें ले जाएं। जब वे जेवर लेने वार्ड में पहुंचे तो उसमें सोने के कुंडल गायब थे। उन्होंने इस बारे में वार्ड में तैनात चिकित्सा स्टॉफ से पूछा तो वे कोई वाजिफ जवाब नहीं दे पाए।
सूरज जोशी ने अपनी शिकायत में कहा कि उन्होंने एक दिन पहले ही किसी डाक्यूमेंट को पूरा करने के लिए अपनी माता जी की फोन से फोटो खिंची थी, जिसमें वे सोने के कुंडल पहने दिखाई दे रही हैं। यह फोटो उनके फोन में अब भी सुरक्षित है। उन्होंने इस मामले की जांच कराकर न्याय की गुहार लगाई हैं।
पीड़ित महिला देवेश्वरी जोशी के पुत्र सूरज प्रकाश जोशी का कहना है कि वे जब इस मामले की शिकायत लेकर एम्स परिसर में स्थित पुलिस चौकी में गए तो वहां तैनात पुलिसकर्मी ने उनकी शिकायत रिसीव ही नहीं की। उनके हाथ से पर्चा ले लिया और यह कहकर लौटा दिया कि अभी साहब नहीं है। वहीं शिकायत कर्ता सूरज प्रकाश जोशी ने पुलिस अधीक्षक देहरादून को पत्र दे दिया है।
यूबी मिश्रा डीन अस्पताल प्रशासन ने कहा कि हमारे पास यह शिकायत पहुंची थी, हमने चार लोगों की एक संयुक्त कमेटी बनाई है, जो जांच कर शीघ्र ही इस मामले में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। यदि इस मामले कोई भी स्टाफ लिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें