टिहरी गढ़वाल
सौगात: जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण का बूढाकेदार क्षेत्रवासियों को तोहफा, जानिए क्या..
मनमोहन सिंह रावत। नई टिहरी, घनसाली। गणतंत्र दिवस के अवसर पर टिहरी जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण ने बूढाकेदार क्षेत्रवासियों को कई सौगात दी है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों की समस्याओं का समाधान उनकी पहली प्राथमिकता है। इस मौके पर अध्यक्ष सोना सजवाण ने टिहरी जनपद का अति दूरस्थ ग्राम पंचायत पिनस्वाड़ में ध्वजारोहण भी किया।
इस अवसर पर बूढाकेदार क्षेत्र में टिहरी जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण ने बूढाकेदार क्षेत्र के लिए विभिन्न योजनाओं की घोषणा कर लोगों के चेहरों पर चमक बिखेर दी। जिनमें रा0उ0मा0 विद्यालय में शौचालय निर्माण, ग्राम पंचायत पिनस्वाड में खैल मैदान, ग्राम पंचायत पिनस्वाड में आपदा क्षतिग्रस्त हुआ पुल निर्माण के लिए 10 लाख रुपये की स्वीकृति, ज्वालामुखी मन्दिर में 30 हजार वर्ग फुट रेन सेट निर्माण, तिनगढ में सार्वजनिक शौचालय निर्माण, विनयखाल में सार्वजनिक शौचालय निर्माण, ग्राम पंचायत मरवाड़ी में भैरव देवता के समीप दीवार निर्माण, ग्राम पंचायत आगर चौरड़ी में रा0उ0प्रा0 विद्यालय में दीवार निर्माण आदि योजनाओं की घोषणा की गई।
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा ग्राम पंचायत पिनस्वाड में माता मंगला व भोले जी महाराज व हंस फाउंडेशन के सदस्य व पूर्व जिला पंचायत सदस्य भिलंगना केदार बर्र्तवाल के सानिध्य में सोलर लाइट व कंबल वितरण भी किया गया।
क्षेत्र को गणतंत्र दिवस के अवसर पर मिली अनेक योजनाओं की घोषणाओं से खुश क्षेत्रवासियों ने अध्यक्ष सोना सजवाण व जिला पंचायत सदस्य सोना नौटियाल का आभार व्यक्त किया है। इस दौरान बूढाकेदार क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिनस्वाड में जनता द्वारा अध्यक्ष सोना सजवाण का जोरदार स्वागत किया गया।
इस मौके पर रघुवीर सजवाण जिला पंचायत अखोड़ी, जिला पंचायत सदस्य बूढाकेदार सोना नौटियाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य भिलंगना केदार बर्तावल, मण्डल अध्यक्ष भाजपा बूढाकेदार गिरीश नौटियाल, क्षेत्र पंचायत थाती मुकेश नाथ, क्षेत्र पंचायत मेंड अब्बल छनवान, क्षेत्र पंचायत गंगी धर्म सिंह नेगी, ग्राम पंचायत पिनस्वाड प्रधान दीपक, जखेड़ी पूर्व प्रधान सुरेंद्र पंवार, प्रधान थाती सनोप राणा, प्रधान खवाडा कुलदीप रावत, प्रधान कोट राजेन्द्र लेखवार, प्रधान जितेंद्र गुसाईं, प्रधान तितरूणा, प्रधान भिगून अनिल भटट्, मालचन्द बिष्ट, नरेंद्र चौहान, चन्द्रेश नाथ, प्रधान मेंड डब्बल सिंह पंवार, भागीरथ राणा व भारतीय जनता पार्टी बूढाकेदार मण्डल के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें