देहरादून
अभी-अभी: आपसी विवाद में चला चाकू, युवक की हत्या…
मनमोहन सिंह रावत। देहरादून। अभी-अभी देहरादून के गाँधी ग्राम में युवक के परिचित युवक ने ही चाकू मारकर हत्या कर दी। मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम आल्हा राखा बताया जा रहा है, और हत्यारा की पहचान सन्दीप पाल के नाम से हुई है। फिलहाल आरोपी सन्दीप पाल फरार बताया जा रहा है। मौके पर पटेलनगर थाना मामले की जांच कर रही है। युवक की हत्या के बाद गाँधी ग्राम इलाके में तनाव का माहौल है। एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है आरोपी की गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिये गए है।
यह भी पढ़िए…
भूकंप: उत्तराखंड में फिर डोली धरती, दहशत में डूबी जिंदगानी…
पिथौरागढ़: उत्तराखंड में शुक्रवार शाम करीब चार बजे भूकंप के झटके ने लोगों में फिर दहशत पैदा कर दी। भूकंप की तीव्रता कम होने के कारण जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। बता दें कि यह भूकंप उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र पिथौरागढ़ जिले में जमीन के अंदर करीब आठ किलोमीटर नीचे रहा। झटके महसूस होते ही लोगों में अफरा तफरी मच गयी। लोग घर से निकलकर भागते नजर आ रहे थे। वहीं सड़कों पर वाहनों की रफ्तार एक बार फिर थम गयी थी। शाम का समय होने के कारण बाजारों में चहल-पहल थी। लेकिन भूकंप का अनुभव होते ही लोग इधर उधर भागते नजर आए और लोगों की भीड़ कम नजर आने लगी। लगातार आ रहे भूकंप के झटकों के कारण पुराने मकानों की नींव भी कमजोर पड़ने लगी है। साथ ही कच्चे मकानों के धाराशाही होने के कारण जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो चुका है। आपको बता दें कि राज्य में इससे पहले पिछले महीने बागेश्वर जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
तीन दिनों के लिए रेड एवं ऑरेंज एलर्ट सीएम ने कहा-एलर्ट रहें अधिकारी, 11 जिलों में अवकाश घोषित
उत्कृष्ट कार्यशैली और असाधारण निर्णयों के लिए डीएम सविन बंसल को उत्तराखंड भूकानून अभियान के सदस्यों ने किया सम्मानित
मुख्यमंत्री का आपदा प्रभावित क्षेत्र पौंसारी का दौरा खराब मौसम के कारण स्थगित करना पड़ा
लखवाड व्यासी, त्यूनी प्लासू परियोजना सिर्फ हमारे जिले ही नहीं, उत्तरी भारत के लिए महत्वपूर्णः- डीएम
सोशल मीडिया पर भ्रामक और झूठी खबर फैलाने वालों के खिलाफ एक्शन मोड में पुलिस
