दुनिया
Big News: बच्चों के स्कूल के पास हेलिकॉप्टर क्रैश, गृहमंत्री समेत 18 लोगों की मौत, हादसे पर उठे सवाल…
नेपाल में प्लेन क्रैश के बाद यूक्रेन की राजधानी कीव से बड़े हादसे की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि बुधवार को हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। बताया जा रहा है कि छोटे बच्चों की देखरेख करने वाले सेंटर और स्कूल (किंडरगार्टन) के पास हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है। हादसे में गृह मंत्री और 2 बच्चों समेत 18 लोगों की मौत हो गई है। 22 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यूक्रेन में एक बड़ा हेलीकॉप्टर हादसा हुआ है, जिसमें गृहमंत्री डेनिस मोनास्टिर्स्की समेत कई उच्चाधिकारियों की मौत हो गई है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि कुल 18 लोगों की इस हादसे में मौत हुई है। हादसा राजधानी कीव के बाहरी क्षेत्र में हुआ है। घटना के बाद इस हादसे का एक वीडियो भी देखने को मिल रहा है, जिसमें घटनास्थल पर चीख-पुकार सुनी जा रही है। चारों ओर आग लगी हुई है।
वहीं दावा किया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर को यूक्रेन की एयरफोर्स ने ही मार गिराया है। ऐसा उन्होंने गलतफहमी में किया। इस बारे ज्यादा जानकारी का इंतजार है। यूक्रेन सरकार या सेना ने कई घंटे तक इस बारे में कुछ नहीं कहा। इसके बाद एयरफोर्स के स्पोक्सपर्सन यूरी इन्हात ने कहा- हमें कुछ अलग जानकारी मिली है। अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें