उत्तर प्रदेश
59 सीटों पर हुआ मतदान: यूपी में चौथे चरण चुनाव के लिए शाम 5 बजे तक 57.45% हुई वोटिंग, बढ़ सकता है आंकड़ा…
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान खत्म हो गया है। चौथे चरण में यूपी के 9 जिलों की 59 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हुई। पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बांदा और फतेहपुर में मतदान हुआ। इस चौथे फेज में कुल 624 कैंडिडेट मैदान में हैं। निर्वाचन आयोग ने शाम 5 बजे तक मतदान प्रतिशत जारी कर दिया है। 5 बजे तक 57.45% वोटिंग हो चुकी है। अभी 6 बजे तक फाइनल आंकड़े आना बाकी है। सबसे ज्यादा 62.45% वोट लखीमपुर खीरी में पड़े हैं। 61.42% के साथ पीलीभीत दूसरे नंबर पर है।
रायबरेली में 58.40% मतदान हुआ। इस बीच समाजवादी पार्टी ने ट्वीट करके बांदा सदर विधानसभा में 305 और 306 नंबर के बूथ की कैप्चरिंग का आरोप लगाया है। पार्टी का कहना है कि शिकायत के लिए डीएम से संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। चौथे चरण में जिन प्रमुख उम्मीदवारों की प्रतिष्ठा दांव पर है उनमें प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक (लखनऊ कैंट), मंत्री आशुतोष टंडन (लखनऊ पूर्वी) पूर्व मंत्री सपा प्रत्याशी अभिषेक मिश्रा (सरोजिनी नगर), उत्तर प्रदेश विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल (हरदोई) शामिल हैं।
वहीं दूसरी ओर पांचवें चरण के चुनाव प्रचार के लिए सुल्तानपुर में रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि रुझान बता रहे हैं कि सपा का सूपड़ा साफ हो रहा है। बसपा ने पिछली विधानसभा चुनाव में 19 सीटें पाई थीं, इस बार उनकी सीटें आधी हो जाएगी और कांग्रेस को तो उसके नेता ही ले डूबेंगे। एक मजबूत सरकार दमदार होती है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सीएम-राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत राज्य स्तरीय स्क्रीनिंग समिति की बैठक आयोजित
देहरादून: जिला प्रशासन ने आपदा प्रभावित 168 लोगों को अच्छे होटल में किया शिफ्ट
बागेश्वर में स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ, स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों मरीजों को मिला लाभ
19 सितंबर को जखोली में होगा विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर
मुख्यमंत्री ने किया हस्तशिल्प पर आधारित विभिन्न स्टॉल का निरीक्षण
