उत्तर प्रदेश
भाजपा पर बरसेः ढाई साल बाद अखिलेश-जयंत आए एक मंच पर, गठबंधन कर निकले चुनावी ‘डगर’ पर…
लखनऊः पश्चिम उत्तर प्रदेश की जाटलैंड बेल्ट में एक बार फिर से करीब ढाई साल बाद समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) ने संयुक्त रूप से विधानसभा चुनाव को लेकर गठबंधन करने का एलान किया। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और रालोद प्रमुख जयंत चौधरी मेरठ से एक मंच पर आकर चुनावी बिगुल फूंका। रैली को संबोधित करते हुए दोनों नेताओं ने भाजपा पर जबरदस्त हमला बोला। यह पहली हुआ जब जयंत पिता अजित सिंह के बिना किसी चुनाव के मैदान में उतरे। सपा और अखिलेश और जयंत ने मेरठ के पास दबथुवा में मंगलवार दोपहर जनसभा को एक साथ संबोधित किया। दोनों नेताओं ने इसे ‘परिवर्तन संदेश रैली’ का नाम दिया ।
सपा और रालोद ने मेरठ में एक साथ रैली करने के लिए इसलिए चुना क्योंकि पश्चिम उत्तर प्रदेश का किसान कृषि कानून को लेकर नाराज है। हालांकि अब मोदी सरकार ने इस कानून रद कर दिया है। अखिलेश और जयंत गाजियाबाद से एक ही हेलिकॉप्टर से मेरठ के दबथुआ पहुंचे। रैली स्थान पर कई सियासी पोस्टर लगाए गए। कहीं पर गन्ना का कटआउट देखने को मिला तो कभी एलपीजी सिलेंडर के कटऑफ लगा दिए गए । इससे सपा-रालोद ने केंद्र और योगी सरकार के कार्यकाल में महंगाई से जनता परेशान है, संदेश दिया गया । पहले यह रालोद की ही रैली थी, लेकिन बाद में इसे गठबंधन की रैली में तब्दील कर दिया गया। बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 के बाद जयंत चौधरी और अखिलेश यादव पहली बार मंच शेयर किया।
लोकसभा के चुनाव में रालोद का गठबंधन सपा-बसपा गठबंधन से था। रालोद इस चुनाव में तीन सीटों पर लड़ी थी, लेकिन उसे एक भी सीटों पर जीत नहीं मिली। वहीं सपा को 5 सीटों पर जीत मिली थी। सबसे अधिक फायदे में मायावती रहीं। बसपा 10 सीटों पर विजयी हुई। इस बार उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सपा, बसपा दोनों एक दूसरे से दूरी बनाए हुए हैं। रालोद और समाजवादी पार्टी मिलकर चुनाव लड़ने जा रहे हैं। अब आइए जान लेते हैं अखिलेश और जयंत चौधरी ने इस रैली में क्या कहा।
अखिलेश यादव और जयंत चौधरी ने एक ही मंच पर भाजपा के खिलाफ भरी हुंकार—
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने एक ही मंच पर भाजपा के खिलाफ जमकर हुंकार भरी। अखिलेश यादव ने कहा कि इतनी भीड़ के लिए मैं सभी नेताओं का धन्यवाद करता हूं और किसानों का भी धन्यवाद करता हूं। मेरठ के लोगों को नमन करते हुए अखिलेश ने चौधरी चरण सिंह की तारीफ की। अखिलेश यादव ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि जब गठबंधन का पहला कार्यक्रम हुआ था, उसी दिन एलान हो गया था कि अब यूपी से बीजेपी का सफाया होगा। आज का ये जनसैलाब और जोश बता रहा है कि इस बार पश्चिम में भारतीय जनता पार्टी का सूरज डूब जाएगा । इस बार किसानों का इंकलाब होगा और 22 में बदलाव होगा। मेरठ के दबथुआ में इस परिवर्तन संदेश रैली को संबोधित करते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि आज हमारे गठबंधन का एलान हो रहा है, अखिलेश जी और हम मिलकर डबल इंजन की सरकार देंगे। जयंत ने रैली में कहा कि किसानों ने बड़ी लड़ाई लड़ी और शायद पहली बार मोदी जी को झुकाने का काम किया लेकिन बहुत बड़ी कुर्बानी दी। हम भूल नहीं सकते कि किस तरह लखीमपुर में किसानों को रौंदा गया था। 700 से ज्यादा किसान शहीद हो गए। इसलिए मैं वादा करना चाहता हूं कि इस क्रांति धरती पर, हम और अखिलेश साथ चल रहे हैं। हमारे गठबंधन का एलान हो गया। जब हमारी सरकार बनेगी तब हम पहला काम करेंगे कि मेरठ में शहीद किसानों की स्मृति में एक स्मारक बनाएंगे। इस रैली के बाद अखिलेश और जयंत चौधरी चंद महीनों में होने जा रहे यूपी विधानसभा चुनाव की डगर पर निकल गए।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
होटल में निवेश के नाम पर 2 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी, कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज…
मुख्यमंत्री ने 1035 सहायक अध्यापकों को सौंपे नियुक्ति पत्र, शिक्षा के स्तर को नई मजबूती…
परिस्थितियों से वीरान बचपन को मिली नई उड़ान, सड़क से स्कूल तक पहुँची दो बेटियाँ
गणतंत्र दिवस समारोह: DM के चाक-चौबंद व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश…
वन्यजीवों के साथ मानव जीवन और संपत्ति की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता: मुख्यमंत्री…




















Subscribe Our channel


