दिल्ली
Big Breaking: उत्तराखंड में संदिग्ध परिस्थितियों में नाले में पड़ा मिला एमबीबीएस के छात्र का शव, मचा हड़कंप…
हल्द्वानी: उत्तराखंड से सनसनीखेज मामला सामने आया है। हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र अंतर्गत नाले में संदिग्ध परिस्थितियों में एमबीबीएस के एक छात्र का शव बरामद हुआ है। वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि प्रथमदृष्टया ठंड लगने के कारण छात्र की मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के स्पष्ट कारण का पता चल पाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार काठगोदाम शीशमहल कर्नल वार्ड निवासी 18 वर्षीय प्रियांशु का शव आरटीओ रोड रेशमबाग के पास एक नाले में संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ है। वहीं, घटनास्थल के पास ही पुलिस को युवक की स्कूटी भी मिली है। मृतक के माता-पिता दोनों शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं। उन्होंने पुणे के मेडिकल कॉलेज में प्रियांशु का दाखिला करवाया था। हालांकि, वह अभी कॉलेज नहीं गया था। मृतक के माता-पिता ने बताया कि उनका बेटा बिना बताये घर से स्कूटी लेकर निकला था। नाले में गिर गया होगा। जहां ठंड लगने से उसकी मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के दृष्टिगत विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
मरीज को रेस्क्यू करने पहुंचे संजीवनी हेली एंबुलेंस की आपातकाल लैंडिंग
उत्तराखंड के हजारों युवाओं के लिए खुशखबरी! तीन हजार पदों के लिए UKSSSC कराएगा 13 परीक्षाएं
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक स्वाति एस. भदौरिया ने किया हरिद्वार में विभिन्न चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण
परेड ग्राउण्ड सरकारी स्कूल, भवन पर मरम्मत कार्य शुरू
