उत्तर प्रदेश
भाजपा ने केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल को अखिलेश के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारा…
लखनऊः भाजपा ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ यूपी के करहल विधानसभा सीट से अपने केंद्रीय राज्य मत्री एसपी सिंह बघेल को मैदान में उतारा है । एसपी सिंह बघेल साल 2019 में आगरा से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़कर जीते थे। पिछले साल मोदी सरकार ने उन्हें कानून राज्यमंत्री बनाया। इससे पहले बघेल योगी सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं।
अब केंद्रीय राज्य मंत्री एस पी बघेल मैनपुरी करहल सीट पर अखिलेश यादव के खिलाफ ताल ठोकेंगे। बघेल नामांकन दाखिल करने के लिए मैनपुरी कलक्ट्रेट पहुंचे। बता दें कि आज ही अखिलेश यादव ने करहल से पर्चा दाखिल किया है। बता दें कि एसपी सिंह बघेल ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत समाजवादी पार्टी के साथ की थी। इससे पूर्व एसपी सिंह बघेल देश के तत्कालीन रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं।
2009 में बघेल सपा छोड़ बसपा में शामिल हो गए थे और 2014 में उन्होंने भाजपा ज्वाइन कर ली थी। उसके बाद एसपी बघेल को साल 2017 में आगरा के पास टूंडला विधानसभा सीट से भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया था। यहां से एसपी बघेल विजयी हुए थे। बघेल योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रहे। वहीं साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बघेल आगरा से भाजपा के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़े और जीते।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
पीएम मोदी ने राज्य सरकार को तीन वर्ष के सफल कार्यकाल पर दी बधाई
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने विभागों को बजट प्रावधान के अनुरूप राजस्व बढ़ाने के निर्देश दिए
मुख्यमंत्री ने की वन एवं ऊर्जा विभाग की गेम चेंजर योजनाओं की समीक्षा
चंबा-डोबरा चांठी मोटर मार्ग पर कार खाई में गिरने से दो शिक्षकों समेत तीन लोगों की मौत
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तरांचल प्रेस क्लब द्वारा आयोजित इंटर क्रिकेट टूर्नामेंट में क्रिकेट खेलकर शुभारंभ किया
