दिल्ली
केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों को केंद्र सरकार ने तीन प्रतिशत बढ़ाया महंगाई भत्ता…
दिल्लीः दीपावली से पहले मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों को गिफ्ट दिया है। केंद्र सरकार ने गुरुवार को केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी। सरकार के इस फैसले से करीब 47.14 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 68.62 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा।
बता दें कि डीए में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी होने के बाद अब केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का डीए 31 हो जाएगा। डीए और डीआर की ये बढ़ोतरी 1 जुलाई से ही लागू होगी। सातवें वेतन आयोग के तहत महंगाई भत्ते की दर आमतौर पर हर साल दो बार बढ़ाई जाती है। इसलिए, केंद्र सरकार के कर्मचारी सातवें वेतन आयोग के तहत डीए दर में बढ़ोतरी की उम्मीद कर रहे थे। 7वें वेतन आयोग के तहत केंद्र सरकार के कर्मचारियों को वर्तमान में उनके मूल वेतन का 28 प्रतिशत महंगाई भत्ता के रूप में मिलता है। इस बढ़ोतरी के बाद महंगाई भत्ता 31 प्रतिशत हो गया है।
गौरतलब है कि जुलाई महीने में ही केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई थी। बढ़ोतरी के बाद महंगाई भत्ते की दर 17 प्रतिशत से बढ़कर 28 प्रतिशत हो गई थी। पिछले साल कोरोना के कारण केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की तीन क़िस्त पर रोक लगा दी थी। इसमें 1 जनवरी 2020 से 3 प्रतिशत, 1 जुलाई 2020 से 4 प्रतिशत, 1 जनवरी 2021 से 4 प्रतिशत बढ़ोतरी शामिल थी। बता दें कि केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद राज्य सरकारें अपने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाती हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें