दिल्ली
खुशी: उत्तराखंड मूल की बेटी बनी भाजपा में नेशनल लेवल की नेता, मिली ये जिम्मेदारी…
दिल्ली। उत्तराखण्ड की नेहा जोशी भारतीय जनता युवा मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत की गई है। आज नई दिल्ली में जारी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद तेजस्वी सूर्या द्वारा युवा मोर्चा की कार्यकारिणी की घोषणा की गई। नई कार्यकारिणी में सात उपाध्यक्ष बनाय गए है। इसके अतिरिक्त कार्यकारिणी में तीन राष्ट्रीय महामंत्री, सात मंत्री सहित पांच पदाधिकारियों का चयन किया गया है। ज्ञात हो कि नेहा जोशी वर्ष 2017 से भारतीय जनता युवा मोर्चा की राष्ट्रीय मीडिया सह प्रभारी का दायित्व निभा रही है। वह भा0ज0पा0 की राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट के रूप में अनेको राष्ट्रीय चैनलों में भी मजबूती से पार्टी का पक्ष रखने के लिए चर्चित रही है। नेहा जोशी ने पैट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय में सलाहकार के रूप में 03 वर्ष का वृहद अनुभव प्राप्त किया है। इस दौरान उन्होंने उज्जवला योजना के अन्तर्गत महिला सशक्तिीकरण में रसोई गैस उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। नेहा जोशी ने अपनी उच्च शिक्षा, वाॅशिंगटन विश्वविद्यालय, अमरिका से सामाजिक कार्यो में स्नातकोत्तर की है उनकी प्रारम्भिक शिक्षा देहरादून से जबकि स्नातक की शिक्षा दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रहण की है।
देहरादून। कोविड 19 के चलते सीबीएसई ने 10 और 12 बोर्ड की परीक्षा रद्द कर दी थी।जिसके बाद परिणाम को वेल डिफाइंड मानदंडों के अनुसार तैयार किया जा रहा था। जिस परिणाम की उम्मीद 31 जुलाई तक बन रही है। ऐसे में नए तरीके से आने वाले रिजल्ट को लेकर छात्रों में भी उत्सुकता बनी हुई है,जिन्हें बेसब्री से इसका इंतजार होने के साथ चिंता भी सता रही है।जिसमे प्राप्तांकों की चिंता छात्रों को अधिक सता रही है। बोर्ड की गाइडलाइन के अनुरूप स्कूलों की ओर से अपने स्तर से छात्रों का मूल्यांकन कर रिपोर्ट सीबीएसई के क्षेत्रीय कार्यालय को भेजी जा रही है। तय समय में रिजल्ट जारी करने के लिए तैयारियों में जुटा सीबीएसई की ओर से स्कूलों से प्राप्त हो रहे रिपोर्ट की जांच कर सेंट्रल वेबसाइट पर अपलोड की जा रही है।इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट पहले ही निर्देशित कर चुका है कि राज्य बोर्ड भी सीबीएसई और आईसीएसई की तरह 31 जुलाई से पहले बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी करें।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
पीएम मोदी ने राज्य सरकार को तीन वर्ष के सफल कार्यकाल पर दी बधाई
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने विभागों को बजट प्रावधान के अनुरूप राजस्व बढ़ाने के निर्देश दिए
मुख्यमंत्री ने की वन एवं ऊर्जा विभाग की गेम चेंजर योजनाओं की समीक्षा
चंबा-डोबरा चांठी मोटर मार्ग पर कार खाई में गिरने से दो शिक्षकों समेत तीन लोगों की मौत
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तरांचल प्रेस क्लब द्वारा आयोजित इंटर क्रिकेट टूर्नामेंट में क्रिकेट खेलकर शुभारंभ किया
