दिल्ली
अजब: उस बेजुबान के दुश्मन ने डॉग मालिक पर कराया मुकदमा, लेकिन हक़ीक़त तीसरी आंख में कैद…
दिल्ली: गाजियाबाद से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक परिवार को कुत्ता घुमाना भारी पड़ गया। उनकी ही कॉलोनी के एक शख्स ने कुत्ते से हमला करवाने का झूठा आरोप लगाते हुए परिवार पर मुकदमा दर्ज करा दिया। जिससे परिवार के पैरों तले जमीन खिसक गई। खबर अखबारों में छपी। जिस कारण परिवार को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। मामले ने इतना तूल पकड़ा की मेनका गांधी के कार्यालय तक पहुँच गया। हालांकि पुलिस जांच में अब मामले की हक़ीक़त सामने आ गई है। सीसीटीवी फुटेज की बुनियाद पर मामले की जांच की जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ग़ज़ियाबाद की गौर कास्केड सोसाइटी के G-56 में रहने वाले एक सीनियर सिटीजन धर्म सिंह चौहान ने सोसाइटी के F-1148 में रहने वाले एक परिवार पर कुत्ते से हमला करवाने के आरोप में नंदग्राम थाने में मुकदमा दर्ज करवाया। जिसपर एक्शन लेते हुए पुलिस ने शिकायत पर बिना जांच किये मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। जब कुत्ते के मालिक अनिरुद्ध पंवार को पता चला कि उन पर मुकदमा दर्ज हो गया है तो उन्होंने एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया(भारत सरकार) से मदद की गुहार लगाई। यही नहीं मामला पीएफए संस्था और सांसद मेनका गांधी के कार्यालय तक पहुंच गया। हालांकि अनिरुद्ध से बार- बार यही कहते रहे कि उनकी बेटी कुत्ते को बांध कर घुमा रही थी और कुत्ते ने हमला नही किया। जिसके बाद जब पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग खंगाली तो उसे पुलिस भी दंग रह गयी, रिकॉर्डिंग में दिखा पेट मालिक अपने कुत्ते को बांध कर घुमा रहे थे और कुत्ते द्वारा हमला नही किया गया, बल्कि वीना चौहान कुत्ते को देख कर पीछे हटी और किसी कारणवश गिर गईं। दम्पति ने झूठे आरोप लगाए है।
वहीं अब मामले में पुलिस का कहना है कि मामले में जांच जारी है सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग को जांच में सम्मलित कर आगे की कार्यवाही की जाएगी, तब तक किसी के खिलाफ कार्यवाही नही की जाएगी अगर रिपोर्ट गलत पाई गई तो रिपोर्ट दर्ज करवाने वालों पर भी कार्यवाही होगी, तो वहीं पीड़ित पैट मालिक ने कहा कि उन्हें पुलिस की जांच पर भरोसा है वक्त रहते अगर पुलिस ने सीसीटीवी नही खंगाले होते तो वो एक फर्जी मुकदमे की भेंट चढ़ जाते।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें