दिल्ली
कृषि कानून पर राज्यपाल मलिक के तेवर भाजपा के लिए बने गले की फांस, पीएम मोदी को कहा घमंडी…
दिल्लीः अब कृषि कानून भी केंद्र सरकार ने खत्म कर दिया है। दिल्ली में डेरा जमाए किसान भी घर लौट चुके हैं। यानी अब कृषि कानून बीते दिनों की बात हो गई है। लेकिन अभी भी मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक की केंद्र सरकार से नाराजगी बनी हुई है। मलिक लगातार कृषि कानून को लेकर पीएम मोदी पर सवाल उठा रहे हैं। भाजपा सरकार भी उन्हें खूब बर्दाश्त किए हुए हैं। अब एक बार फिर से राज्यपाल सतपाल मलिक ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा है। बात को आगे बढ़ाने से पहले बता दें कि सत्यपाल मलिक पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ बेल्ट के रहने वाले हैं। जिस प्रकार से गवर्नर मलिक प्रधानमंत्री पर आरोप लगा रहे हैं उतना तो किसानों और उनके नेताओं ने भी भाजपा सरकार पर नहीं लगाए। अब एक बार फिर मलिक गाजियाबाद के दादरी एक समारोह में शामिल होने आए थे। यहां कार्यक्रम के दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर फिर हमला बोला। मलिक ने कहा, ‘मैं किसानों के मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने गया। वहां मेरी 5 मिनट में लड़ाई हो गई। प्रधानमंत्री बहुत घमंड में थे। जब मैंने उन्हें कहा कि 500 लोग मर गए हैं, तो उन्होंने कहा कि मेरे लिए मरे हैं? इस पर मैंने कहा कि आपके लिए तो मरे हैं, जो आप राजा बने हुए हो। वहां झगड़ा हो गया। मलिक ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें गृह मंत्री अमित शाह से मिलने की सलाह दी। इसके बाद वे शाह से मिले। शाह ने कहा कि सत्यपाल लोगों ने उन्हें गलत फीडबैक दिया है। तुम बेफिक्र रहो, मिलते रहो। किसी न किसी दिन उन्हें यह बात समझ आ जाएगी। सतपाल मलिक के बयान के बाद कांग्रेस पार्टी ने भी अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। सत्यपाल मलिक का जो वीडियो वायरल है उसमें वह कृषि कानूनों का जिक्र करते हुए पीएम मोदी को घमंडी बता रहे हैं। मलिक के इस वीडियो को अब कांग्रेस ने शेयर किया है। सत्यपाल मलिक मेघालय से पहले जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल रह चुके हैं। वे किसान आंदोलन के समय भी केंद्र सरकार पर हमला करते रहे हैं। बता दें कि सत्यपाल मलिक का राजनीतिक रिश्ता बीजेपी से रहा है, अब वो राज्यपाल हैं लेकिन पिछले कुछ वक्त से लगातार बीजेपी सरकार पर ही सवाल उठा रहे हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें