दुनिया
IND vs PAK Asia Cup 2022 T20: भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया, पांड्या ने छक्के के साथ दिलाई जीत….
IND vs PAK Asia Cup 2022 T20: एशिया कप के पहले मुकाबले में भारत ने अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया है। दुबई में खेले जा रहे इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में 147 रन बनाये थे जीत के लिए 148 रनों के लक्ष्य को भारत ने 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत के लिए विराट कोहली ने और रविंद्र जडेजा 35-35 रनों की पारी खेली जबकि हार्दिक पांड्या ने 33 नाबाद रन बनाये।
बता दें कि भारत ने आज टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान को 147 रन पर समेट दिया। पाकिस्तानी टीम कप्तान बाबर आजम (10) का विकेट जल्दी गंवाने के सदमे से उबर ही नहीं सकी और उसके विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे। पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक 43 रन मोहम्मद रिजवान ने बनाये। भारत के लिये भुवनेश्वर कुमार ने चार और हार्दिक पंड्या ने तीन विकेट लिये।
लक्ष्य का पीछा करने जब भारतीय टीम मैदान में उत्तरी तो केएल राहुल के रूप में अपना पहला विकेट मात्र एक रन के स्कोर पर ही खो दिया। उसके बाद विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा के बीच दूसरे विकेट के लिए 46 गेंद में 49 रन की साझेदारी हुई। विराट 35 और रोहित 12 रन बनाकर आउट हुए। सूर्यकुमार ने जडेजा के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 31 गेंद में 36 रन की साझेदारी की।
सूर्यकुमार 18 रन बनाकर बोल्ड हुए। इसके बाद जडेजा और हार्दिक के बीच 52 रनों की साझेदारी निभाई। भारत को आखिरी ओवर में 7 रन चाहिए। लेकिन इस बीच जडेजा बोल्ड आउट हो गए हैं। रविंद्र जडेजा 29 गेंद में 35 रन बनाकर आउट हुए। ओवर की चौथी गेंद पर हार्दिक पांडया ने छक्का लगाकर मैच को भारत की झोली में डाल दिया। हार्दिक 17 गेंद में 33 रन बनाकर नाबाद लौटे।
भारत की टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह
पाकिस्तान की टीम : बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, आसिफ अली, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहनवाज दहानी

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
बहुउद्देशीय शिविरों का ऐतिहासिक आयोजन: सेवा, सुशासन और विकास की नई मिसाल…
उत्तराखंड की कनेक्टिविटी मैं एक और स्वर्णिम अध्याय जुडने से राज्य की आर्थिकी को मिलेगा बल
मुख्यमंत्री ने लक्ष्मीनारायण घाट रुड़की में किया मां गंगा आरती का शुभारंभ
साई कैलिडोस्कोप 2025 का रोमांचक समापन, द्रविड़ डॉजर्स ने एसआईआरएस चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में दर्ज की शानदार जीत
दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स को 7 विकेट से रौंदा, दर्ज की लगातार दूसरी जीत
