देश
भारतीय स्पिन गेंदबाजों ने किया कमाल, ऑस्ट्रेलिया 199 रनों पर ढ़ेर हुई…
आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मैच खेल रही है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। चेन्नई के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को तीसरे ओवर में ही झटका लग गया। बुमराह ने मार्श (0) को आउट किया। इसके बाद वॉर्नर और स्मिथ ने पारी संभाली।
वॉर्नर कुलदीप यादव की गेंद पर आउट हुए। वार्नर ने 41 रनों की पारी खेली इसके बाद स्मिथ भी 46 रन बनाकर जड़ेजा का शिकार बने जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया को लगातार 3 झटके देकर कमर तोड़ दी। जडेजा ने स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन और एलेक्स कैरी को बैक टू बैक आउट कर कंगारुओं को बैकफुट पर धकेल दिया, वहीं कुलदीप ने मैक्सवेल को 15 के योग पर क्लीन बोल्ड कर रही कसर भी पूरी कर दी।
मिचेल स्टार्क ने आखिरी क्षणों में 28 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को 200 के करीब पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया 49.3 ओवर में 199 रनों पर ढ़ेर हो गई। भारत को जीत के लिए अब सिर्फ 200 रनों की दरकार है।
इस मैच में खेल रहे अश्विन ने भी अपना दबदबा दिखाया और कंगारुओं के बड़े बल्लेबाज कैमरन ग्रीन का विकेट चटकाया। बीच के ओवर में कुलदीप, जड़ेजा और अश्विन ने कंगारू बल्लेबाजों को फंसा कर रखा, और रन नहीं बनाने दिए। यादव ने डेविड वॉर्नर और ग्लेन मैक्सवेल के रूप में 2 बड़े विकेट लिए, 10 ओवर में 42 रन दिए। अश्विन ने एक मिडिन रखते हुए अपने 10 ओवर में 34 रन खर्च किये जडेजा ने 10 ओवर में दो मिडिन ओवर डाले और सिर्फ 28 रन ही खर्च किये। बुमराह को भी दो सफलताएं मिली। वहीं सिराज और हार्दिक को भी एक-एक विकेट हाथ लगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें