उत्तर प्रदेश
योजनाः पीएम मोदी ने इस योजना की शुरूआत कर कही ये बड़ी बात, जानिए क्या कुछ खास…
लखनऊः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यूपी में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना महोत्सव की शुरुआत की। इस महोत्सव के तहत पूरे उत्तर प्रदेश में गरीबों को अन्न वितरित किया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ वर्चुअल किया गया। इस मौके पर पीएम ने कुशीनगर के पांच राशनकार्ड धारकों से बात की। उन्होंने कहा कि, दिल्ली से अन्न का एक-एक दाना भेजा गया, वह आपकी थाली तक पहुंच रहा है। पहले की सरकारों के समय UP में गरीब के अनाज की जो लूट हो जाती थी, उसके लिए अब कोई रास्ता नहीं बचा है।
इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि इस मुश्किल समय में एक भी गरीब ऐसा न हो जिसके घर में राशन न हो। यह सुनिश्चित करना बेहद जरूरी है। 100 साल का यह सबसे बड़ा संकट, सिर्फ महामारी का ही नहीं है बल्कि इसमें कई मोर्चों पर है। अतीत में हमने अनुभव किया है जब देश में इस तरह का बड़ा संकट आता था तब देश के तमाम व्यवस्थाएं पूरी तरह से चरमरा जाती थीं, लेकिन आज भारत और भारत का प्रत्येक नागरिक पूरी ताकत से इस महामारी का सामना कर रहा है। इस दौरान उन्होंने सीएम योगी की तारीफ की। कहा, हमारे सीएम योगी भी हैं और कर्मयोगी भी। आगे कहा कि, ओलिंपिक में अभूतपूर्व प्रदर्शन को पूरा देश उत्साह पूर्वक देख रहा है। भारत टीकाकरण के मामले में भी 50 करोड़ के दरवाजे पर खड़ा है। इस कोरोना कालखंड में भी जुलाई में GST का कलेक्शन हो या हमारा एक्सपोर्ट, दोनों नई ऊंचाई छू रहा है। 1 लाख 16 हजार करोड़ का GST मिला है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार किसी एक महीने में भारत का एक्सपोर्ट ढाई लाख करोड़ से भी ज्यादा हो गया। दशकों बाद हम दुनिया के टॉप 10 देशों में है। मेक इन इंडिया विमान वाहक पोत विक्रांत समुद्र में अपना ट्रायल शुरू कर चुका है।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत प्रदेश सरकार आज अन्न महोत्सव मना रही है। फूलों और गुब्बारों से उचित दर की दुकानें सजी हुई है। विक्रेताओं से संबद्ध कार्डधारकों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का नि:शुल्क खाद्यान्न एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से प्रिंट किया हुआ बैग नि:शुल्क वितरित किया जा रहा है। आजमगढ़ में पहले दिन 30 हजार कार्डधारकों के घर खाद्यान्न के साथ पीएम और सीएम की फोटो छपा बैग भेजा गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सोशल मीडिया की अफवाहों पर IAS बंशीधर तिवारी का प्रहार-कहा, सच्चाई को कोई लॉबी दबा नहीं सकती…
डीएम सविन बने ‘किसान सविन’, मिट्टी में सनी सुबह ने छोड़ी मिसाल…
नेतृत्व: सीएम धामी के नेतृत्व में खनन क्षेत्र में पारदर्शिता के प्रयास लाए रंग…
स्मार्ट विजन: धामी के विज़न से देहरादून बना स्मार्ट और सशक्त शहर…
उत्तराखंड के अनेकों पत्रकारों ने प्रदेश के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाई: CM
