उत्तर प्रदेश
यूपी के हर यूनिवर्सिटी कॉलेज की होगी जांच, छात्रों को वापस मिलेगी ऐसे कोर्सेस की फीस, CM योगी का आदेश
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से सभी यूनिवर्सिटीज और कॉलेज की जांच को लेकर आदेश दिए गए हैं। पीटीआई के अनुसार वरिष्ठ पुलिस, प्रशासनिक और शिक्षा अधिकारियों की खास टीमें बनाने के निर्देश दिए गए हैं। यह टीमें कॉलेजों की मान्यता और एडमिशन को लेकर जांच करेंगी ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि स्वीकृत पाठ्यक्रम ही यूनिवर्सिटी-कॉलेज में चल रहे हैं और छात्रों के साथ कोई धोखाधड़ी नहीं हो रही है।
सीएम योगी के आदेश अनुसार अगर अगर कोई बिना मान्यता वाला प्रोग्राम चल रहा होगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और उन्हें स्टूडेंट्स की फीस को भी वापस करना होगा। हाल ही में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के सदस्यों और राज्य पुलिस के बीच बाराबंकी के एक विश्वविद्यालय में कानून के एक कोर्स में कथित अनियमितताओं को लेकर झड़प हो गई थी। इसके बाद, ABVP के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।
सोमवार को, पुलिस ने ABVP के उन सदस्यों को रोका और उन पर बल प्रयोग किया जो विश्वविद्यालय में एक कथित गैर-मान्यता प्राप्त लॉ कोर्स का विरोध कर रहे थे। छात्रों का कहना था कि विश्वविद्यालय उन्हें ऐसे प्रोग्राम में दाखिला देकर उनके भविष्य को खतरे में डाल रहा है जिसे बार काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता नहीं मिली है।
बीते समय में भी शिक्षा संस्थानों में अनियमितताओं को लेकर यूपी सरकार गंभीर रही है और अब इस नए मामले के बाद कई ऐसे कॉलेजों पर कार्रवाई की संभावना है जो गलत तरीके से बिना मान्यता के पाठ्यक्रम चलाकर छात्रों के साथ ठगी कर रहे हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
डीएम सविन बंसल की पहल से संवर रहा है घुमंतु बचपन – शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं नन्हें सपने…
मिसाल: वित्तीय अनुशासन में चमका उत्तराखंड, धामी मॉडल बना अन्य राज्यों के लिए मिसाल…
“भिक्षा से शिक्षा की ओर” – देहरादून में जिला प्रशासन की अनूठी पहल, 82 बच्चों को नया जीवन…
सोशल मीडिया की अफवाहों पर IAS बंशीधर तिवारी का प्रहार-कहा, सच्चाई को कोई लॉबी दबा नहीं सकती…
डीएम सविन बने ‘किसान सविन’, मिट्टी में सनी सुबह ने छोड़ी मिसाल…




















Subscribe Our channel




