उत्तराखंड
Good News: देहरादून-मसूरी, पंचकोटी-टिहरी सहित यहां बनेंगे 35 रोपवे, मिनटों में होगा सफर…


देहरादूनः उत्तराखंड में विकास की डोर तेजी से बढ़ रही है। धामी सरकार ने बजट में राज्य के लिए कई सौगाते दी है। राज्य में पर्यटकों की परेशानी को देखते हुए सफर आसान करने को लेकर 35 नए रोप-वे का प्रस्ताव दिया गया है। सरकार ने इस बार के बजट में इन रोप-वे का जिक्र करते हुए अपनी योजना भी रखी है। इस साल इन परियोजनाओं के काम शुरू किए जाएंगे।

यहां बनाए जाएंगे रोपवे
बजट में बताया गया है कि सुरकंडा देवी रोप-वे का निर्माण होने के साथ ही मई से उसका संचालन शुरू किया जा चुका है। देहरादून मसूरी, ठुलीगाड पूर्णागिरी, जानकी चट्टी से यमुनोत्री, गौरीकुंड से केदारनाथ, गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब,रानीबाग से नैनीताल, पंचकोटी से नई टिहरी, खलियाटॉप से मुनस्यारी, ऋषिकेश से नीलकंठ तथा औली से गौरसों रोपवे परियोजनाओं का निर्माण होना है।
इस साल शुरू होगा इन परियोजनाओं पर काम
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पर्वतमाला परियोजना के तहत हाल ही में सड़क परिवहन नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक मैनेजमेंट लिमिटेड को 35 नए रोप-वे का प्रस्ताव दिया है, जिस पर मुहर लगनी बाकी है। गौरीकुंड-केदारनाथ, गोविंदघाट-हेमकुंड साहिब, रानीबाग-नैनीताल, पंचकोटी-नई टिहरी, खलियाटॉप-मुनस्यारी, ऋषिकेश-नीलकंठ और औली से गौरसों रोप-वे परियोजनाओं के लिए नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट लिमिटेड से अनुबंध किया जा चुका है। इस साल इन परियोजनाओं के काम शुरू किए जाएंगे।
गौजियाना (टिहरी) सहित यहां बनेंगे हेलीपोर्ट
विधानसभा के बजट सत्र 2022-23 में वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि सुरकंडा देवी रोपवे का निर्माण पूरा हो गया है। इसके अलावा 35 और रोपवे परियोजनाओं का निर्माण होना है। सरकार ने बजट भाषण में नए हेलीपोर्ट बनाने पर जोर दिया। बजट भाषण में कहा गया कि निर्माणाधीन हेलीपोर्ट के अलावा प्रदेश में गौजियाना (टिहरी), गैरसैंण, देघाट-स्याल्दे, जोशीयाड़ा, डीडीहाट में भी हेलीपोर्ट बनाए जा रहे हैं।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
Dehradun News: “एक शाम शहीदों के नाम” कार्यक्रम में CM धामी ने किया प्रतिभाग, इन्होंने सौंपा 20 लाख का चेक…
Uttarakhand News: टिहरी पहुंचे कैबिनेट मंत्री महाराज ने अधिकारियों की लगाई जमकर क्लास, दिए ये निर्देश…
Tehri News: टिहरी को मिली करोड़ो की सौगात, इन योजनाओं का हुआ शिलान्यास, जानें इनके बारे में…
BREAKING: अखिलेश यादव के काफिले के साथ बड़ा हादसा, छह गाड़ियों में हुई भीषण टक्कर, कई गंभीर घायल…
Uttarakhand News: सरकारी नौकरी में इन्हें मिल सकता है 10 प्रतिशत आरक्षण, धामी सरकार लाने जा रही है अध्यादेश…
