उत्तराखंड
उपलब्धि: टिहरी के होनहार खिलाड़ी विपिन के नाम बड़ी उपलब्धि, इस अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हुआ चयन…
टिहरी: उत्तराखंड के टिहरी के होनहार खिलाड़ी ने अपने शानदार प्रदर्शन से प्रदेश और देश का नाम रोशन कर दिया है। विकासखण्ड देवप्रयाग के ग्राम पंचुर निवासी विपिन सिंह का चयन “नौवें ताइक्वांडो खेल प्रतियोगिता” के लिए हुआ है। बता दें कि यह प्रतियोगिता टर्की की राजधानी इस्तांबुल में 11,12 दिसंबर 2021 को खेली जानी है। विपिन सिंह बागड़ी इस प्रतियोगिता में अपने देश की ओर से खेलने जा रहे हैं, जो कि बहुत बड़ी उपलब्धि है। बेटे की इस कामयाबी से परिवार और जिले में खुशी का माहौल है। हर कोई विपिन की कामयाबी की प्रार्थना कर रहा है ।
आपको बता दें कि विपिन के पिता बलबीर सिंह बागड़ी है। जो पूर्व प्रधान रह चुके हैं। टिहरी गढ़वाल विकास परिषद रजि चण्डीगढ़ ने विपिन की कामयाबी पर खुशी व्यक्त की है। बुद्धि चंद डोटियाल, प्रधान राय सिंह बिष्ट, महासचिव एवं समस्त पदाधिकारी, टिहरी गढ़वाल विकास परिषद चण्डीगढ़ ने आशा जताई है कि विपिन सिंह बागड़ी इस प्रतियोगिता में जीत हासिल करके परिवार, टिहरी, उत्तराखंड, चण्डीगढ़ के साथ-साथ भारत माता का नाम रोशन करेगा। उन्होंने विपिन सिंह बागड़ी को इस प्रतियोगिता में जीत हासिल करने की अग्रिम शुभकामनाएं दीं हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
जिला प्रशासन की क्यूआरटी बारिश के दौरान रही सक्रिय, प्रिंस चौक पर जल भराव के कारक को तत्काल किया दूर
सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग करें बैंकर्स – जिलाधिकारी
शहर में नो पार्किंग से गाड़ी जब्ती हेतु क्रेेन किए जाएं डबलःडीएम
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बद्री-केदार मंदिर समिति के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन पत्रों की जांच बुधवार को पूरी
