उत्तरकाशी
अपर जिलाधिकारी पीएल शाह ने एनकोर्ड की मासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की
उत्तरकाशी: अपर जिलाधिकारी पीएल शाह ने जिला मुख्यालय के वीसी रूम में एनकोर्ड की मासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। अपर जिलाधिकारी ने जिले में अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम और नियंत्रण संबंधी गतिविधियों की समीक्षा करते हुए विभिन्न एजेंसियों के बीच समन्वय को और अधिक मजबूत करने के निर्देश दिए।
अपर जिलाधिकारी ने जिले में प्रतिबंधित मादक पदार्थों की जब्ती, नियमित चैकिंग अभियान चलाने और नशा मुक्ति केंद्रों के उचित संचालन और पुनर्वास के लिए प्रयास किए जाने, अवैध व मादक पदार्थों की खेती को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने और जन जागरूकता अभियानों की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की।
बैठक में मादक पदार्थों के प्रति रोकथाम को प्रभावी ढंग से नियंत्रित करने के लिए विभिन्न सरकारी एजेंसियों के बीच आपसी समन्वय और सहयोग को बढ़ावा देने और संयुक्त अभियान चलाकर मादक पदार्थों की खेती नष्ट करने, युवाओं और स्कूल–कॉलेजों में छात्रों के लिए जनजागरुकता अभियान चलाने और मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में एसडीएम भटवाड़ी शालिनी नेगी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएस पांगती,जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार, वन क्षेत्राधिकारी मयंक गर्ग सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड विद्युत मंत्रालय की राजभाषा ज्योति शील्ड से पुरस्कृत
विश्व किडनी कैंसर दिवस पर मैक्स हॉस्पिटल देहरादून ने किया लोगों को जागरूक
मध्य क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक की तैयारियों के संबंध में बैठक
केंद्र सरकार द्वारा निर्देशित और अपेक्षित कार्यक्रमों और योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाएं- मुख्य सचिव
राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु के उत्तराखण्ड आगमन पर किया स्वागत
