उत्तर प्रदेश
उत्तराखंड और UP में 19 अगस्त से शुरू होगी अग्निवीर भर्ती रैली, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन, पढें पूरी डिटेल्स…
देहरादूनः विरोध के बाद अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। उत्तराखंड और यूपी में भी भर्ती की तारिखों के ऐलान के बाद रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए। भारतीय सेना ने अग्निवीर भर्ती रैली का शेड्यूल जारी कर दिया है। अग्निवीर भर्ती के लिए रैली की प्रक्रिया 19 अगस्त से शुरू होगी। जो युवा पात्र मानदंडों को पूरा करते हैं वे वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर अपना पंजीकरण कर सकते हैं। पंजीकरण की यह प्रक्रिया तीस दिनों तक खुली रहेगी।
उत्तराखंड में होगी तीन भर्ती रैलियां
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सेना में अग्निपथ स्कीम Agnipath Scheme के तहत उत्तर प्रदेश के अग्निवीरों की भर्ती रैली 19 अगस्त से शुरू होगी। सेना भर्ती मुख्यालय यूपी व उत्तराखंड की ओर से अगस्त से दिसंबर तक अग्निवीरों की भर्ती के लिए 10 रैलियों का कार्यक्रम अंतिम रूप से जारी कर दिया गया। उत्तराखंड में तीन और यूपी में सात भर्ती रैलियां होंगी। अग्नि वीर सैनिक सामान्य कर्तव्यों, अग्नि वीर तकनीकी, अग्नि वीर लिपिक/स्टोर कीपर तकनीकी तथा ट्रेड्समैन के लिए चयन किया जाएगा। आईटीआई योग्य युवाओं के लिए इन श्रेणियों के लिए आवेदन करने का यह एक शानदार अवसर है
यूपी व उत्तराखंड में कहां और कब होंगी भर्ती रैली
- कोटद्वार में 19 से 31 अगस्त, 2022 अग्निवीर भर्ती रैली होगी।।
ये जिले होंगे कवर – चमौली, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग, टेहरी गढ़वाल, उत्तरकाशी। - रानीखेत में 20 से 31 अगस्त के बीच अग्निवीर भर्ती रैली होगी।।ये जिले होंगे कवर – अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल, उधम सिंह नगर
- पिथौड़ागढ, चंपावत में 5 से 12 सितंबर अग्निवीर भर्ती रैली होगी। ये जिले होंगे कवर – पिथौड़ागढ, चंपावत
- फतेहगढ़ में 19 अगस्त से 15 सितंबर अग्निवीर भर्ती रैली होगी। ये जिले होंगे कवर – बरेली, बदायूं, संभल, पीलीभीत, शहाजहांपुर, लखीमपुर खीरी, फर्रूखाबाद, बलरामपुर, हरदोई, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती
- मुजफ्फरनगर में 20 सितंबर से 10 अक्टूबर के बीच अग्निवीर भर्ती रैली होगी। ये जिले होंगे कवर – अल्मोड़ा, बुलंदशहर, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, रामपुर, हापुड़, बागपत, बिजनौर, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शामली
महिला मिलिट्री पुलिस भर्ती
बताया जा रहा है कि आनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद वेबसाइट पर ही अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र अपलोड हो जाएंगे। जिनका प्रिंट निकालकर जरूरी दस्तावेजों के साथ अभ्यर्थी को भर्ती रैली स्थल पर पहुंचना होगा। सेना की ओर से अगस्त से दिसंबर तक होने वाली 10 भर्ती रैलियों के लिए स्क्रीनिंग बोर्ड भी तय कर दिया गया है। सेना भर्ती कार्यालय लखनऊ के अंतर्गत आने वाले 13 जिलों के अग्निपथ स्कीम के तहत अग्निवीरों की भर्ती कानपुर में 20 अक्टूबर से होगी। जबकि उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड की महिला मिलिट्री पुलिस में अग्निवीर स्कीम के तहत जनरल ड्यूटी के पदों की भर्ती लखनऊ में 30 नवंबर से 10 दिसंबर तक होगी।
ये कर सकते है आवेदन
अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर क्लर्क, अग्निवीर ट्रेड्समैन के पदों की भर्ती के लिए भारतीय सेना की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर सितंबर माह के पहले सप्ताह में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। युवा ने 10वीं या 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की हो तथा उसका जन्म 1 अक्टूबर, 1999 से 1 अप्रैल, 2005 के बीच हुआ हो, वह रैली हेतू ऑनलाइन आवेदन करने के पात्र है। उन्होंने उम्मीदवारों को सलाह देते हुए कहा कि वे किसी भी दलाली की गतिविधि के शिकार न हो और रैली के दौरान प्रदर्शन बढ़ाने वाली दवाओं का उपयोग करने से बचें।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें