अल्मोड़ा
Big Breaking: उत्तराखंड में बीजेपी विधायक पर जानलेवा हमला, अस्पताल में भर्ती…
अल्मोड़ा: उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है। अल्मोड़ा की सल्ट विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक महेश जीना पर जानलेवा हमला हुआ है। मीडिया रिपोर्ट से अनुसार विधायक पर देर रात कुछ लोगों ने जीना पर हमला कर दिया। विधायक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को हिरासत में लिया है। कुछ अन्य हमलावर फरार हो गए। पुलिस और राजस्व पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि महेश जीना अपने पुत्र करन जीना के साथ बीते रात देघाट क्षेत्र में रामलीला मंचन देखकर लौट रहे थे। लौटते समय भाकूड़ा के पास यूपी नंबर की एक गाड़ी उनके आगे जा रही थी। विधायक के चालक ने आगे जा रही गाड़ी से पास मांगने के लिए हार्न बजाया। बहुत देर तक गाड़ी ने उन्हें पास नहीं दिया। आगे चलकर गाड़ी से पांच युवक उतरे, उन्होंने विधायक पर हमला कर दिया, इससे वह चोटिल हो गए। हंगामा देख स्थानीय लोग भी मौके पर जुट गए। उन्होंने एक युवक को पकड़ लिया। जिसको राजस्व पुलिस ने हिरासत में लिया है, बाकी अन्य हमलावर फरार हो गए।
मीडिया रिपोर्ट की माने तो खुद को कथित रूप से भाजपा उपाध्यक्ष बता रहे व्यक्ति ने विधायक की नाक पर मुक्का मार दिया। इसके बाद विधायक बेहोश हो गए। कहा जा रहा है कि इस दौरान पथराव भी किया गया। विधायक को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया। मुक्का मारने वाले व्यक्ति को लोगों ने पकड़ कर मौके पर पहुंचे तहसीलदार के हवाले कर दिया। उसके दूसरे साथी भाग गए। विधायक को उपचार के लिए अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र स्याल्दे में भर्ती कराया गया। वहीं विधायक महेश जीना के पुत्र करन जीना ने नोएडा में रहने वाले गिरीश कोटनाला पर यह हमला करवाने का आरोप लगाया है। एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि यह राजस्व क्षेत्र का मामला है, फिर भी पुलिस जांच कर रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री धामी के सुशासन के चार वर्ष पूर्ण होने पर “विकास संकल्प पर्व” के तहत केदारनाथ धाम में विशेष पूजा अर्चना
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने कुंभ मेले की तैयारियों के संबंध में बैठक ली
26 किमी रिस्पना – बिंदाल एलिवेटेड रोड के लिए केंद्र से अनुरोध- सीएम धामी
जिलाधिकारी ने ली नगर निकायों की समीक्षा बैठक, विकास कार्यों में तेज़ी लाने के दिए निर्देश
चम्पावत: बाराकोट ब्लॉक में स्वास्थ्य सेवाओं का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
