अल्मोड़ा
अभी-अभीः चलती बाइक पर गिरा पहाड़ से बोल्डर, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर…
नैनीतालः उत्तराखंड में दर्दनाक हादसो का सिलसिला जारी है। गुरूवार को नैनिताल में एक बार फिर पहाड़ से पत्थर आफत बनकर बरसे हैं। अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से बाइक सवार खाई में जा गिरे। मौके पर ही एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है। हादसे से मौके पर चीख-पुकार मच गई। आनन- फानन में पहुंची पुलिस व सेना के जवानों ने रेस्क्यू कर दोनों को खाई से बाहर निकाला। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घायल का इलाज चल रहा है।
बताया जा रहा है कि अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में फ्लेक्सी लगाने के दोनो युवक हल्द्वानी से रवाना हुुए थे। लेकिन मंगल पड़ाव हल्द्वानी निवासी सौरभ सागर (26) और उसका दोस्त पंकज गोस्वामी को नहीं पता था ये उनका आखिरी सफर होगा। दोनों युवक हाईवे पर दोपांखी के समीप पहुंचे ही थे कि थुवा की पहाड़ी से अचानक पत्थर बाइक पर आ गिरा। पत्थर के साथ ही दोनों बाइक सवार खाई की ओर जा गिरे। इस दौरान हाईवे पर सेना के जवान जा रहे थे। उन्होंने पुलिस को हादसे की सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सेना के जवान और ग्रामीणों की सहायता से दोनों को बमुश्किल खाई से बाहर निकाला गया। आपातकालीन 108 सेवा से दोनों को सीएचसी गरमपानी पहुंचाया गया।
वहीं डॉक्टरों ने सौरभ सागर को मृत घोषित कर दिया है , जबकि पंकज गोस्वामी को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मृतक के स्वजनों को सूचना दे दी गई है। जिसके बाद से उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं घायल की हालत भी नाजुक बनी हुई है। आपको बता दें कि जर्जर हो चुके पहाड़ अब तक कई जिंदगियां लील चुके है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें