अल्मोड़ा
Breaking: अल्मोड़ा वानाग्नि में घायल गंभीर वनकर्मी को एम्स दिल्ली रेफर…
हल्द्वानी। गुरुवार को अल्मोड़ा जनपद के बिनसार के अभ्यारण क्षेत्र जंगल में लगी आग के चपेट में आने से चार वन कर्मियों की मौत हुई है जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिनको हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. घायलों को हालत गंभीर देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनको दिल्ली एम्स अस्पताल में एयरलिफ्ट करने के निर्देश दिए हैं जिसके बाद शुक्रवार को गंभीर रूप से घायल 21 वर्षीय कृष्ण कुमार और कुंदन नेगी को एयरलिफ्ट करके दिल्ली एम्स भेजा गया है।
सुशीला तिवारी अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक जीएस तितियाल बताया कि करीब 90% झुलसे कृष्ण कुमार और 60% झूलसे कुंदन नेगी को प्राथमिकता के आधार पर एयरलिफ्ट किया गया है जहां पंतनगर एयरपोर्ट से दिल्ली एम्स के लिए भेजा गया है उन्होंने बताया कि डॉक्टरों की निगरानी में दोनों को एयरलिफ्ट कराया गया है इसके अलावा अन्य लोगो को भी एयर लिफ्ट करने की कार्रवाई चल रही है. डॉक्टर के अनुसार चार घायलों में दो की हालत नाजुक बनी हुई है जबकि दो लोग 50% से अधिक झुलसे है. बाकी घायलों का इलाज अभी सुशीला तिवारी अस्पताल में चल रहा है जल्द सभी को एयरलिफ्ट कराया जाएगा।
घायलों के देखने के लिए वन विभाग के उच्च अधिकारी के साथ-साथ जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह भी पहुंच कर अस्पताल प्रशासन को घायलों को उचित इलाज करने के निर्देश दिए हैं. जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि चारों घायलों को एक-एक कर दिल्ली एम्स भेजा जा रहा है गंभीर रूप से घायलों को पहले भेजा जा रहा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
केस बढने का इंतजार न करें विभाग, लार्वी साईडिल का छिड़काव, सर्विलांस कार्य आज से ही करें शुरूः डीएम
दून की धड़कन ‘घंटाघर‘ अब दिखेगा और भव्य-दिव्य
22 अप्रैल को शहर में झांकी निकाल कर होगी हनुमान ध्वज पताका की स्थापना…
श्रीनगर औऱ देहरादून में स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण शिविर किया गया आयोजित…
20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन में बागेश्वर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर…
