उत्तराखंड
बागेश्वर: राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न…
बागेश्वर: जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। जिसमें विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के अद्यतनीकरण, पुनरीक्षण और निर्वाचन संबंधी अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।
जिला निर्वाचन अधिकारी भटगांई ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को भारत के संविधान, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम और निर्वाचन संचालन नियमों के महत्वपूर्ण प्रावधानों से अवगत कराया।
बैठक के दौरान, मतदाता सूची को त्रुटि रहित बनाने और सभी पात्र नागरिकों का नाम सूची में शामिल करने की आवश्यकता पर विशेष बल दिया गया। जिलाधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से सक्रिय रूप से इस प्रक्रिया में सहयोग करने की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों की भूमिका मतदाता जागरूकता बढ़ाने और पात्र मतदाताओं को अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के लिए प्रेरित करने में महत्वपूर्ण है।
इसके अतिरिक्त, जिलाधिकारी ने प्रत्येक राजनीतिक दल से प्रत्येक मतदान केंद्र के लिए बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) नियुक्त करने के लिए भी कहा। उन्होंने बताया कि बीएलए चुनाव प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, क्योंकि वे मतदाता सूची से संबंधित जानकारी प्रदान करने और मतदान के दिन मतदाताओं की सहायता करने में सहायक होते हैं।
राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने मतदाता सूची के अद्यतनीकरण और निर्वाचन संबंधी अन्य प्रक्रियाओं को लेकर अपने सुझाव भी दिए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल, सहायक सहायक निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र प्रसाद देवली,भाजपा से जगदीश जोशी एवं मदन आगरी, कांग्रेस से गोविंद गिरि आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सिक्स सिग्मा हाई एल्टीट्यूड मेडिकल सर्विसेज की उच्च हिमालयी चिकित्सा सेवा का फ्लैग ऑफ किया
प्रशासन के वर्कस्टाईल को हल्के में लेना अब पड़ रहा मंहगा, 3 माह के लिए कार्य अनुमति सस्पेंड
कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने छात्र-शिक्षक सम्मान समारोह एवं शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी में प्रतिभाग किया
हल्द्वानी में 2 कारों के बीच टक्कर के बाद लगी आग, 1 की मौत-5 गंभीर घायल
मुख्यमंत्री धामी से जम्मू-कश्मीर के कैबिनेट मंत्री सतीश शर्मा ने मुलाक़ात की
