बागेश्वर
दुर्घटना: बारात का वाहन गिरा गहरी खाई में, 2 की मौत 6 गंभीर घायल
बागेश्वर: उत्तराखंड में सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला कम होता नहीं दिख रहा है। प्रदेश के बागेश्वर जिले से एक सड़क दुर्घटना की खबर सामने आ रही है। जनपद बागेश्वर के कांडा के समीप बारात का एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जेठाई गांव के पास बारात के साथ चल रहे छोल्यारों की गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी।
इस हादसे में वाहन चालक सहित दो लोगों की मौत हो गई जबकि 6 लोग घायल हो गए। जिसमे चार गंभीर घायलों का उपचार जिला अस्पताल बागेश्वर में किया जा रहा है और दो अन्य घायलों का उपचार सीएचसी कांडा में चल रहा है।
बताया जा रहा है कि बृहस्पतिवार को बंगचूडी से बारात सनगाढ गई हुई थी और रात्रि के समय बारात वापस लौट रही थी। दुर्घटनाग्रस्त वाहन रात्रि करीब साढ़े 9 बजे जेठाई गांव गंगनाथ मन्दिर के पास अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।
इस दर्दनाक हादसे में 17 वर्षीय गोकुल नामक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वाहन चालक ग्राम बंगचूडी निवासी महेश सिंह ने अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया। हादसे में नवीन राम, भगवान सिंह, पंकज कुमार, भूपेश राम, मुकेश बोरा व चंचल राम गंभीर घायल हुए हैं। मुकेश व चंचल का उपचार सीएचसी कांडा में चल रहा है जबकि अन्य चार को जिला अस्पताल बागेश्वर रैफर किया गया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें