बागेश्वर
Big News: उत्तराखंड में यहां आग की लपटो में फैक्टरी जलकर खाक, पांच करोड़ का नुकसान, डेढ़ दर्जन बेरोजगार…
बागेश्वरः उत्तराखंड में गरमी का पारा चढते ही आग की घटनाओं में भी तेजी आ रही है।अब बागेश्वर गरुड़ के डंगोली में एक लीसा फैक्ट्री में आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि आग बुझाने पहुंची दमकल की टीम के भी पसीने छूट गए।आग लगने से जहां पांच करोड़ का नुकसान हुआ है। वहीं आग की भेंट चढ़ने से डेढ़ दर्जन लोगों का रोजगार छिन गया। इस आग से करीब 50 लोग प्रभावित हुए हैं। यह बागेश्वर जनपद के उद्योग जगत में अब तक का सबसे बड़ा नुकसान है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार बागेश्वर में रिद्धि सिद्धि लीसा फैक्टरी में आग लग गई। आग लगने से कोमेरिजन अल्ट्रा मॉडल प्लांट में फैक्ट्री में लगी मशीन व अन्य सामग्री जलकर राख हो गई हैं। आग ने देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री को अपनी आगोश में ले लिया। इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है लेकिन आग से नष्ट हुई फैक्ट्री को बड़ा नुकसान बताया जा रहा है। आग लगने से फैक्ट्री में काम करने वाले डेढ़ दर्जन लोग बेरोजगार हो गए हैं। साथ ही स्थानीय स्तर पर वैधानिक रूप से लीसे का दोहन करने वाले 50 लोग भी रोजगार से वंचित हो गए हैं। अब उनके सामने परिवार के भरण पोषण का संकट आ गया है।
गौरतलब है कि छटिया में साल 2016 से लीसा फैक्ट्री बननी शुरू हुई और 2018 में बनकर तैयार हो गई। 21 अक्टूबर 2018 को प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यहां आकर फैक्ट्री का शुभारंभ किया। फैक्ट्री लगाने का मुख्य उद्देश्य यहां के स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना और पहाड़ के जंगलों से निकलने वाले लीसे के उत्पाद तैयार करना था। आग लगने से अरमानों पर पानी सा फिर गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड के हजारों युवाओं के लिए खुशखबरी! तीन हजार पदों के लिए UKSSSC कराएगा 13 परीक्षाएं
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक स्वाति एस. भदौरिया ने किया हरिद्वार में विभिन्न चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण
परेड ग्राउण्ड सरकारी स्कूल, भवन पर मरम्मत कार्य शुरू
आश्रम पद्धति विद्यालय का स्थलीय निरीक्षण कर आवासीय व्यवस्थाओं का लिया जायजा
सभी जिला कार्यालयों में बायोमैट्रिक उपस्थिति प्रणाली लागू, अधिकारी कर रहे सघन निरीक्षण
