बागेश्वर
हादसाः शादी में हुई आतिशबाजी से गांव में मच गया कोहराम, सात घंटो तक आग की लपटों का तांडव…
बागेश्वरः उत्तराखंड के बागेश्वर में शादी के जश्न ने ग्रामीणों को तबाह कर दिया। यहां कोतवाली पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत धमोली गांव में शादी में आतिशबाजी के दौरान जलाए गए एक रॉकेट से भीषण आग लग गई। देखते ही देखते लपटों ने भयावह रूप ले लिया। ग्रामीणों पर पहुंची दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर सात घंटे बाद काबू पाया, लेकिन तब तक ग्रामीणों के करीब 45 सूखे घास के ढेर जलकर राख हो गए। पशुपालकों को करीब एक लाख रुपये का नुकसान हुआ है। अब उनके सामने चारे का संकट गहरा गया है। उन्होंने प्रशासन से आपदा मद में मदद की मांग की है।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक मंगलवार को चौगांवछीना से धमोली गांव में एक दिनी बारात गई थी। वहां आतिशबाजी के दौरान एक रॉकेट घास के ढेर में चला गया और देखते ही देखते आग ने आसपास के घास के ढेर को अपने आगोश में ले लिया। इस दौरान बारातियों और घरातियों में भी तनाव की स्थिति पैदा हो गई। लोगों ने स्थिति को किसी तरह काबू किया। शाम सवा चार बजे करीब आपदा कंट्रोल रूम में इसकी शिकायत दर्ज की गई। जिसके बाद मौके पर दमकल की टीम रवाना हुई । लेकिन रवाईखाल मुख्य सड़क से घटनास्थल जाने के लिए कच्चा रास्ता था। इस कारण पानी से भरा वाहन सड़क पर भी खड़ा हो गया। छोटे वाहन को लेकर तीन किमी आगे बढ़े। यहां से दो किमी पैदल चलकर घटनास्थल पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों की मदद से आग पार सात घंटे बाद काबू पाया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
पीएम मोदी ने राज्य सरकार को तीन वर्ष के सफल कार्यकाल पर दी बधाई
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने विभागों को बजट प्रावधान के अनुरूप राजस्व बढ़ाने के निर्देश दिए
मुख्यमंत्री ने की वन एवं ऊर्जा विभाग की गेम चेंजर योजनाओं की समीक्षा
चंबा-डोबरा चांठी मोटर मार्ग पर कार खाई में गिरने से दो शिक्षकों समेत तीन लोगों की मौत
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तरांचल प्रेस क्लब द्वारा आयोजित इंटर क्रिकेट टूर्नामेंट में क्रिकेट खेलकर शुभारंभ किया
