बागेश्वर
दुःखद: भारी बारिश के चलते मकान के ऊपर गिरा भारी पेड़, दो की मौत, सात लोग घायल…
बागेश्वर: उत्तराखंड के बागेश्वर जिले से आज सुबह दुख भरी खबर सामने आई है। आपको बता दें कि बागेश्वर जिले के गुनकोट गांव में तड़के सुबह दो बजे एक भारी पेड़ मकान के ऊपर गिर गया। जिसमें एक ही परिवार के दो लोगों की दर्दनाक मौत और सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं ग्रामीणों ने घटना की सूचना जिला प्रशासन को दी। सूचना मिलते ही तीन बजे जिला मुख्यालय से राहत बचाव को टीम गांव पहुँची।
उत्तराखंड में लगातार चल रही भारी बारिश के कारण गुनकोट गांव में एक मकान के ऊपर एक भारी पेड़ गिर गया। जिसमें एक ही परिवार सात लोगों में से दो की मौत व पांच घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और साथ ही बचाव कार्य किया गया। बचाव टीम द्वारा घायलों व मृतकों को मलबे से निकाला गया। बता दें कि इस घटना दो मृतकों की पहचान गीता देवी पत्नी कैलाश राम 46 वर्ष और आदित्य राम पुत्र गणेश राम 10 वर्ष से हुई है। जबकि कैलाश राम पुत्र मोहन राम 54 वर्ष, पूरन राम पुत्र कैलाश राम 31 वर्ष, मनोज कुमार 20 वर्ष, निर्मला देवी 35 वर्ष, रेनू 26 वर्ष, मोहन राम 80 वर्ष और मनोज कुमार घायल हो गए हैं। हादसे में घायल हुए पांच लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। साथ ही पुलिस टीम और राजस्व विभाग की टीम घटना स्थल पर है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
रिवर्स पलायन को बढ़ावा देने के लिए प्रवासी पंचायतों का राज्यभर में आयोजन किया जाए – मुख्यमंत्री…
उत्तराखंड: धामी सरकार गाँव-गाँव तक योजनाएँ पहुँचाने प्रशासन गाँव की ओर…
डीएम सविन बंसल के नेतृत्व में क्वांसी से ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान का आगाज़…
नौकरी मांगने वाला नहीं, नौकरी देने वाला बनेगा उत्तराखंड का युवा: सीएम धामी
हर्षिल घाटी का झाला गाँव – स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सुधार का नया मॉडल”





















Subscribe Our channel





