बागेश्वर
हादसा- पहाड़ में सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत, परिजनों और गांव में शोक की लहर….
बागेश्वर: उत्तराखंड के पर्वतीय जनपदों में सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। निरंतर हो रहे सड़क हादसों के कारण कई लोग दुर्घटना के अकाल शिकार हो गए हैं। प्रदेश के बागेश्वर जिले से एक सड़क दुर्घटना की खबर सामने आ रही है। बागेश्वर जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर शामा के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। जहां एक पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।
इस दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में शोक की लहर दौड़ पड़ी और गांव में मातम का माहौल छा गया है। बीते दिन बुधवार को पिथौरागढ़ की ओर जा रही पिकअप गाड़ी शामा क्षेत्र के करीब अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में पिकअप सवार दो युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गाड़ी में चालक खड़क सिंह मेहता उम्र 24 वर्ष पुत्र स्वर्गीय प्रताप सिंह व परिचालक मनोज सिंह रावत पुत्र महिमन सिंह रावत उम्र लगभग 20 वर्ष निवासी क्वीटी थाना नाचनी जिला पिथौरागढ़ सवार थे। इस दर्दनाक सड़क हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों घटना स्थल पर पहुंचे और पुलिस को हादसे की जानकारी दी।
पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया और दोनों युवकों के शव को खाई से बाहर निकाला। जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस के मुताबिक घटना रात लगभग नौ बजे के आसपास की है। जिसमें पिकअप वाहन संख्या यूके05 सीए-1311 रोड़ से लगभग 300 मीटर नीचे खाई में जा गिरी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें