बागेश्वर
नमनः उत्तराखंड के पवन का तिरंगे में लिपटा शव देख हर आंख नम, सेना में भर्ती के बाद पहली बार आया था घर…
बागेश्वर: उत्तराखंड से एक दर्दनाक खबर आ रही है। यहां बागेश्वर निवासी पवन सेना में भर्ती के बाद पहली बार छुट्टी पर घर आए और दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए है। पवन की सड़क हादसे में मौत हो गई है। जवान की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर है । परिवार में कोहराम मचा हुआ है। जिस बेटे के सिर पर सेहरा सजने के अरमान मां देख रही थी। उसी बेटे को तिरंगा में लिपटा देख बेसुध हो गई। जवान की अंतिम विदाई में जन सैलाब उमड़ पड़ा। इस दौरान हर आंख नम नजर आई।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार 16 कुमाऊं में जवान के पद पर तैनात कपकोट के कानलौ (जसरौली) गांव निवासी 21 वर्षीय पवन ऐठानी इन दिनों घर आया था। ट्रेनिंग के बाद उसे पहली ज्वाइनिंग अरुणाचल प्रदेश में मिली थी। नवरात्र में पूजा करवाने के लिए पवन छुट्टी लेकर घर आया हुआ था, शनिवार शाम को पवन ऐठानी घर से बाइक पर भराड़ी बाजार निकला इस दौरान जैसे ही जवान फायर कार्यालय के आगे पहुंचा तभी उसकी बाइक फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को दी। जवान को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपकोट पहुंचाया गया, लेकिन तब तक पवन की मौत हो चुकी थी।
हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही हादसे की खबर मिलते ही पवन के घर में कोहराम मच गया। जवान बेटे की मौत से परिजन गहरे सदमे में हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। रविवार को सैन्य सम्मान के साथ जवान को अंतिम विदाई दी जाएगी। अचानक हुए हादसे के बाद पूरा गांव गम में डूबा नजर आ रहा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड में बाहरी लोगों के फर्जी तरीके से कागजात बनाने पर सख्ती, सीएम धामी ने दिए कार्रवाई के निर्देश
पूर्व मुख्यमंत्री एवं महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल माननीय भगत सिंह कोश्यारी ने मुख्यमंत्री को दी शुभकामनाएं
उत्तराखंड में बाढ़-बारिश से 15 लोगों की मौत, देहरादून में 13 ने गंवाई जान, 16 अभी भी लापता
आपदा पीडितों से मिले डीएम, हर संभव मदद का दिया भरोसा, प्रभावित लोगों के साथ प्रशासन हरदम खड़ा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तहसील स्तर पर जनता से किया वर्चुअल संवाद
