बागेश्वर
Uttarakhand News: दर्दनाक सड़क हादसे में बीजेपी नेता सहित दो लोगों की मौत, मचा कोहराम…
Uttarakhand News: उत्तराखंड में हादसों का सफर जारी है। बागेश्वर जिले में आज दर्दनाक हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि यहां पिंगलों में एक कार 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें भाजपा नेता सहित दो लोगों की मौत हो गई। वहीं हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया है। वहीं डीएम ने तहसील मुख्यालय में ही शवों का पोस्टमार्टम कराने के आदेश दिए हैं।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार गोमती घाटी के छत्यानी से गरुड़ की ओर से आ रही एक अल्टो कार दुर्घटना का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि हादसा भकुनधार नर सिंह मंदिर के पास हुआ है।यहां अचानक असंतुलित होकर कार 150 मीटर गहरी खाई में गिर गयी। इस दौरान कार सवार दो युवकों की मौत हो गई।
मृतक की पहचान भाजयुमो के जिला सहमंत्री बलबीर बिष्ट उर्फ जगदीश बिष्ट उम्र 36 निवासी छत्यानी और मंगल नाथ पुत्र राम नाथ उम्र 47 निवासी रौल्याना के रूप में हुई है। वहीं हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। वहीं डीएम अनुराधा पाल ने दोनों शवों का तहसील मुख्यालय में ही पोस्टमार्टम कराने के आदेश दिए हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सूचना विभाग में हुए 06 कार्मिक हुए पदोन्नत
ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेªट में जनता दर्शन जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने सोमवार को सचिवालय में उत्तरखण्ड पावर कार्पाेरेशन लिमिटेड की समीक्षा की
मुख्यमंत्री धामी ने हरिद्वार में आयोजित श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ-श्रीमद् भागवत कथा को वर्चुअली सम्बोधित किया
पौड़ी जिले में 31 मोटर मार्ग बंद
